Qualifier-1: Gujarat Titans को हराने के बाद Deepak Chahar ने लिया Ruturaj Gaikwad का Exclusive Interview, देखें वीडियो

Pranjal Srivastava
Published On:
CSK VS GT

Qualifier-1 में बीते दिन चेन्नई के Chepauk Stadium में खेले गए मैच में CSK ने GT को 15 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमों ने जीत पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में MS Dhoni की पलटन गुजरात पर भारी पड़ गई और नतीजा ये रहा कि CSK ने 15 रनों से इस मैच को जीत लिया।

ezgif.com gif maker 14

Ruturaj और Conway की जोड़ी ने मचाया धमाल

आपको बता दें कि एक बार फिर इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी Ruturaj Gaikwad और Devon Conway ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी दी और इस जबरदस्त पार्टनरशिप के बदौलत ही CSK गुजरात की टीम के सामने 173 रनों का लक्ष्य रख पाई।

Fw1VItNagAASRuS

Ruturaj Gaikwad बनें Man Of The Match

इस मैच में जहां Devon Conway ने 34 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, तो वहीं Ruturaj Gaikwad ने अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतक जोड़ते हुए 44 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। वहीं इसके जवाब में गुजरात की टीम 157 रनों पर ही ढेर हो गई और चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड पर ये मैच जीत लिया। मैच के बाद अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए Ruturaj Gaikwad को Man Of The Match घोषित किया गया।

Deepak Chahar ने लिया Ruturaj Gaikwad का Exclusive Interview

वहीं मैच के बाद CSK की तरफ से 3 विकेट लेकर GT की कमर तोड़ने वाले तेज गेंदबाज Deepak Chahar ने Man Of The Match बनें Ruturaj का Exclusive Interview लिया। इस दौरान दीपक चाहर ने गायकवाड़ से मैच को लेकर कुछ सवाल किए और Ruturaj ने उन सवालों का जवाब अपने अंदाज में दिया। आप भी जरूर देखें ये Exclusive Interview-

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On