बढ़ गया ड्रीम 11 का प्राइज़- अब एक नहीं 3 लोग बनेगें करोड़पती, जल्दी से देख लो

बढ़ गया ड्रीम 11 का प्राइज़– पहले dream11 ₹49 वाले कांटेक्ट में जो पहले स्थान पर आता था,  उसको ही केवल करोड़पति बनाता था,  लेकिन dream11  अब एक नया ऑफर लाया है,  अब 1 लोगों को नहीं बल्कि 3 लोगों को बनाएगा करोड़पति। 

कैसे बनेंगे करोड़पती

Dream11 ने अपने लीडरबोर्ड में एक नया ऑफर निकाला है,  जो व्यक्ति पहले स्थान पर आएगा उसको दो करोड़ तथा दूसरे तीसरे नंबर पर आने वाले को 11 करोड़ दिया जाएगा। 

dream11 में  पहले दूसरे नंबर पर आने वाले को 40 लाख  तथा तीसरे नंबर पर आने वाले को 20 लाख  मिलता था,  लेकिन अब dream11 ने यह नियम चेंज करके,

दूसरे और तीसरे नंबर वाले को 1-1 करोड़ तथा चौथे नंबर पर आने वाले को 5  लाख देगा

कबसे आया ये ऑफर

Dream11 ने इस ऑफर को 27 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के 20 का जब मैच स्टार्ट हुआ था,  तभी लांच किया था। 

इसे भी पढ़ें- PBKS vs LSG Dream11 Prediction in Hindi, ये टीम बना के बन सकते है नंबर 1, पिच रिपोर्ट, Dream11,Team, IPL 2023

मतलब अब करोड़पति बनने की संभावना और भी अधिक हो गया है। 

अगर dream11 में टीम लगाते हो,  और अच्छी टीम नहीं बन पा रही है,  तो अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल,  जोकि ऊपर “Join Now” का बटन शो कर रहा होगा,  क्लिक करके ज्वाइन करिए

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..