FREE Dream 11 Prediction के लिए Whatsapp चैनल फॉलो करें

Dream 11 Winner 10 April- पहले स्थान पर आने के बाद भी नहीं बन पाएं करोड़पती, नहीं थे किसमत के धनी

Dream 11 Winner 10 April– आज बेंगलुरु और लखनऊ का मैच काफी ज्यादा रोमांचक था,  बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली प्लेसीस  और ग्लेंन  मैक्सबेल,  के चलने के बावजूद भी,  नहीं जीत पाई बेंगलुरु। 

बेंगलुरु में 20 ओवर में,  211 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाए थे,  जो कि लखनऊ के लिए काफी ज्यादा कठिन था,  लेकिन  फिर एंट्री मारते हैं पूरन भईया,  जो कि पूरा गेम ही चेंज कर दिए,  19 बॉल पर 62 रन मारकर,   जिसमें 4 चौके और 7 छक्के थे,  और पूरे गेम की पारी पलट दी। 

इस मैच में हाई  स्कोर  के कारण,  फेंटेसी पॉइंट भी काफी ज्यादा ऊपर तक गई थी,  हाईएस्ट फेंटेसी प्वाइंट 1015.5 थी। 

अब देखा जाए तो आज की इस मैच में,  4 लोगों के 1015.5  पॉइंट एक ही साथ आए,  जिसके चलते चारों लोग पहले स्थान पर आ गए,  लेकिन इनमें से कोई भी करोड़पति नहीं कर पाया,  क्योंकि पहले स्थान पर आने वाले को दो करोड़ का अमाउंट मिलता,  लेकिन पहले स्थान पर 4 लोग आए,  जिसके कारण दो करोड़ 4 लोगों में बट गया,  मतलब सभी के हिस्से में  52 लाख 40 हजार रुपए आए

image 21

Dream 11 Winner 10 April Team

image 22
Cricketyatri का Whatsapp चैनल फॉलो करें

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..