Dream 11 Winner 12 May– आज का मैच बहुत ही ज्यादा रोमांचक हुआ यह मैच मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली,
गुजरात टाइटंस को 219 रन का टारगेट किया, गुजरात टाइटंस इस मैच को जीत जाती, लेकिन शुरुआत में गुजरात टाइटंस के बेहतरीन प्लेयर का विकेट मुंबई इंडियंस उखाड़ चुकी थी, इसलिए गुजरात टाइटंस इस मैच को 27 रनों से हार गई.
कौन बना करोड़पती
आज के मैच में एक बार फिर 3 लोग करोड़पति बने हैं, पहले स्थान पर आने वाले को दो करोड़, तथा दूसरे तीसरे स्थान पर आने वाले को एक एक करोड़ का नाम था,
पहले स्थान पर बिहार का यह ग्रुप जिसकी टीम नंबर 10, 1181 पॉइंट लाकर कायम रही, तथा दूसरे स्थान पर 1158.5 पॉइंट और तीसरे नंबर पर आने वाले युवक का 1135 पॉइंट है।
ग्रुप का ड्रीम 11 टीम
पहले स्थान पर आने वाले बिहार ग्रुप के अगर dream11 टीम पर नजर डालें, तो राशिद खान को इसने अपना कप्तान तथा सूर्यकुमार यादव को अपना वॉइस कप्तान बनाया हुआ था,
राशिद खान ने कप्तान के तौर पर 492 पॉइंट तथा सूर्यकुमार यादव वाईस कप्तान के तौर पर 228 पॉइंट, जिससे इस ग्रुप का 1181 फेंटेसी पॉइंट dream11 में बन गया
इस खबर को सबसे पहले क्रिकेट यात्री ने प्रकाशित किया है, क्रिकेट यात्री dream11 प्रिडिक्शन के मामले में सबसे अच्छा वेबसाइट है, क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन 70 से 90 पर्सेंट तक सही जाता है, और क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन दो बार 100 % सही हो चुका है.
इसलिए अगर dream11 टीम बनाते हो, और टीम नहीं जीत पा रही है, तो रोजाना इस वेबसाइट पर dream11 का प्रीडिक्शन फ्री में मिलेगा। जिसको पाने के लिए आपको टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना है।