Dream 11 Winner 13 April- 735.2 पॉइंट लाकर ये दोनों टीमे बन गए करोड़पती

Sachin Jaisawal
Published On:
Dream 11 Winner 13 April pbks vs gt

Dream 11 Winner 13 April– पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच आईपीएल का 18 वां मैच,  आज खेला जाना था,  सबसे पहले बैटिंग करते हुए पंजाब में 152  रन 8  विकेट के नुकसान पर बनाई है,  गुजरात टाइटंस को 153 रन का लक्ष्य दी है। 

पंजाब की टीम की तरफ से Matthew Short,  24 बॉल पर 36 रन बनाए,  जिसमें  6 चौका और 1 छक्का था.  इसके बाद जितेश शर्मा ने 23 बॉल पर 25 रन बनाए जिसमें 5 चौका था. 

इसे भी पढ़ें- PBKS vs GT 18th MATCH : राहुल तेवतिया ने बाउंड्री लगाकर जिताया मैच, पंजाब किंग्स को मिली एक और हार 

गुजरात टाइटंस ने इस मैच का खिताब हासिल कर लिया,  153 रन मात्र  6 विकेट से जीत लिया

कौन बना आज करोड़पती

आज के मैच में तो कमाल हो गया,  आज एक नहीं बल्कि दो लोग करोड़पति बने हैं,  दोनों के 732.5  पॉइंट बने हैं,  तो dream11 के अनुसार,  इन दोनों को 1-1 करोड़ रुपया  मिलेगा.

किसको बनाए थे कप्तान और उप कप्तान

इन दोनों ने शुभमन  गिल को कप्तान,  तथा ब्रिजमान साहा वाईस कप्तान बनाया था,  और आज यही दोनों प्लेयर काफी अच्छे परफॉर्म किए हैं,  शुभ्मन गिल ने 106 पॉइंट दिया,  तथा वेज ब्रिजमान साहा ने 73 फेंटेसी पॉइंट दिया।

image 30

इस खबर को सबसे पहले क्रिकेट यात्री ने प्रकाशित किया है,  अगर आप भी dream11 फैंटेसी खेलते हैं,  तो क्रिकेट यात्री के टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें,  जहां पर आपको फ्री में dream11 प्रिडिक्शन मिलेगा। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On