Dream 11 Winner 15 April- विराट कोहली के अर्ध-शतक ने बनाया इस युवक को करोड़पती

Sachin Jaisawal
Published On:
Dream 11 Winner 15 April RCB vs DC

Dream 11 Winner 15 April RCB vs DC– रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दिल्ली कैपिटल के बीच 20 वां आईपीएल मैच,  आज 3:30 से चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया,  सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने बैटिंग किया,  और 173 रन छह विकेट के नुकसान पर बनाया,  सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 34 बॉल पर 50 रन मारे,  जिसमें 6 चौके और 1 छक्के शामिल हैं,  फाफ  डुप्लेसिस आज नहीं चल पाए,  यह केवल 16 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हो गए, इस खबर को आप Cricketyatri के माध्यम से पढ़ रहें हैं।

हालांकि विपक्षी टीम दिल्ली कैपिटल,  भी काफी प्रयास की इस मैच को जीतने के लिए,  लेकिन  उनकी हर  प्रयास नाकाम रही,  और आज बेंगलुरु आईपीएल सीजन का दूसरा मैच जीत गई। 

कौन बना करोड़पती

जैसा की आप लोगों को पता है हर एक मैच में,  अलग-अलग प्रकार के कॉन्टेस्ट होते हैं,  जिसमें से ₹49 वाला कॉन्टेस्ट काफी ज्यादा प्रसिद्ध है,  तो आज ₹49 वाले कांटेक्ट के विनर बने है- KKDIGR1RS.  इनका 809.5 पॉइंट आया था जिसके कारण यह पहले पोजीशन पर हैं,  और यह जम्मू और कश्मीर से हैं जिन्होंने अभी तक 578 कांटेक्ट खेले हैं,  इनका विनिंग  Ratio 65 परसेंट है। 

KKDIGR1RS के dream 11 Team

इस मैच में इनका दूसरा टीम जीता है,  जो कि 809.5 पॉइंट लाया है,  विराट कोहली को कैप्टन तथा  विजय कुमार को वाइस कैप्टन बनाए थे. 

image 37

इस खबर को आप क्रिकेट यात्री पर पढ़ रहे हैं,  अगर आप भी फ्री में dream11 टीम पाना चाहते हैं,  तो ऊपर टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें. 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On