Dream 11 Winner 28 April– आज पंजाब किंग्स वर्सेस लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच 38 वां मुकाबला बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला गया, जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए, जो कि आईपीएल 2023 में अब तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर तथा आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम बन गई।
पंजाब किंग्स ने इस स्कोर को 201 तक पहुंचा दिया, लेकिन 19 ओवर 5 गेंद में ही पंजाब के सारे विकेट गिर चुके थे। अंततः पंजाब किंग्स इस मैच को 56 रनों से हार गई
कौन बना करोड़पती
आज के इस मैच में 3 लोग करोड़पति बने हैं, जैसा की आप लोगों को पता होगा कि आपसे dream11 का लीडर बोर्ड चेंज हो गया है, अब पहले स्थान पर आने वाले को 2 करोड़तथा दूसरे तीसरे स्थान पर आने वाले को एक-एक करोड़ दिया जा रहा है।
पहले स्थान पर आर के पटेल नाम का एक युवक आया है जो कि झारखंड से है, इस युवक के 1050 पॉइंट आए हैं, जिसके चलते dream11 इसे 2 करोड़ रुपया मिलेगा।
दूसरे स्थान पर संदीप कुमार जो दिल्ली से हैं, जिनके 1037.5 पॉइंट आए हैं, और तीसरे नंबर पर माहिरा नाम की एक युवती जो झारखंड से है, जिसके 1036.5 पॉइंट आए हैं।
यह दोनों एक एक करोड़ रुपए जीते हैं।

आरके पटेल के ड्रीम 11 टीम
आर के पटेल के dream11 में 1050 पॉइंट आए हैं, इन्होंने मार्कस स्टोइनिस को अपना कप्तान तथा ए टाइडे अपना उपकप्तान बनाया था, जिसके चलते मार्कस स्टोइनिस से इनको 262 पॉइंट तथा ए टाइडे से 144 पॉइंट मिला है।

इस खबर को सबसे पहले क्रिकेट यात्री ने प्रकाशित किया है, अगर dream11 का बेस्ट टीम चाहते हो, अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल।
इसे भी पढ़ें-
- MA-W vs WR-W Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T20 Match, Guwahati Women’s T20 2025
- YC-W vs RS-W Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T20 Match, Guwahati Women’s T20 2025
- GRR vs LIT Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T20 Match, West Indies T20 Breakout League