Dream 11 Winner 6 May– आज दिल्ली कैपिटल वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खतरनाक मैच खेला गया, सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 181 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाया, और दिल्ली कैपिटल को 182 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन कहते हैं ना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का किस्मत ही खराब है,
इस मैच को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 विकेट से हार गया, दिल्ली कैपिटल ने मात्र 16 ओवर 4 बॉल पर 187 रन जड़ कर इस मैच को अपने नाम कर लिया
कौन बना करोड़पती
इस मैच का करोड़पति छत्तीसगढ़ का एक युवक बना है, जिसमें अपनी प्रोफाइल पर मां दुर्गा का फोटो लगा रखा है, इस युवक का टीम नंबर 6, 857.5 पॉइंट लाकर
dream11 में पहला स्थान पा लिया है, और इस मैच में dream11 ने अपना लीडरबोर्ड थोड़ा चेंज किया था, पहले स्थान पर आने वाली को 1.5 करोड़ का ईनाम था
युवक का ड्रीम 11 टीम
जिस युवक ने पी साल्ट को अपना कप्तान तथा एम् मार्स को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, पी साल्ट ने 266 पॉइंट तथा एम् मार्स ने 136.5 पॉइंट दिया।
जिसके चलते इस युवक का टीम पहले स्थान पर आ गया, जिस युवक ने इस मैच में 857.5 पॉइंट हासिल किया है।
अगर ₹49 लगाकर, ₹49 ही हासिल होता है, अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल, जहां मिलेगा रोजाना क्रिकेट से रिलेटेड बेहतरीन प्रीडिक्शन