Dream 11 Winner 8 April: CSK vs Mi- 39 रुपए से बदल गया इस लड़के का किस्मत, जीता 10 लाख

Sachin Jaisawal
Published On:
Dream 11 Winner 8 April csk vs mi

Dream 11 Winner 8 April– 8 अप्रैल को दो मैच था,  एक 3:30 बजे से जो राजस्थान और दिल्ली के बीच था,  और दूसरा मैच चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बीच था,  पहले वाले मैच में यानी राजस्थान वर्सेस दिल्ली में तरुण पुष्पा नाम के एक लड़के का किस्मत बदला है,  जो 967.5  पॉइंट लाकर पहला स्थान बना लिया था,  इस दूसरे मैच में एक जिसका नाम Krushna Misfits  है, 

Krushna Misfits  ने चेन्नई  वर्सेस मुंबई के इस महा मुकाबले में 749 पॉइंट लाकर दो करोड़ की  विनिंग लीग में पहला स्थान प्राप्त किया है,  जिस में पहले स्थान पर आने वाले विजेता को 10 लाख का पुरस्कार मिला है।

Krushna Misfits के ड्रीम 11 टीम

इस बंदे ने अजिंक्य रहाणे को अपना वॉइस कैप्टन और रविंद्र जडेजा को कैप्टन बनाया था,  और इन्हीं दोनों ने इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट दिया है,  जिसके कारण इस बंदे का किस्मत चमका है। 

image 15

आज के प्लेयर के स्टेट्स

अगर आज के प्लेयर के स्टेटस पर नजर डालें तो रविंद्र जडेजा ने दिए हैं 103 पॉइंट,  अजिंक्य रहाणे ने 100  और M Santner  ने 64 पॉइंट दिए हैं.

image 16

इस खबर को सबसे पहले रिसर्च और प्रकाशित क्रिकेट यात्री ने किया है,  और अगर आप भी dream11 से पैसा कमाना चाहते हैं,  या अच्छा टीम बनाना चाहते हैं,  ऊपर दिए गए टेलीग्राम को ज्वाइन करें जो कि बिल्कुल ही फ्री है.

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On