Dream 11 Winner 8 April: RR vs DC ट्रेंट बोल्ट की वजह से ये युवक बना करोड़पती

Sachin Jaisawal
Published On:
Dream 11 Winner 8 April: RR vs DC

Dream11 के कारण हर दिन एक नया करोड़पति बन रहा है,  राजस्थान वर्सेस दिल्ली कैपिटल के मैच में इस युवक का बदल गया किस्मत,युवक का नाम तरुण पुष्पा है,  जिसकी 9वी टीम Win की है,  जो कि राजस्थान से हैं,  और ये अब तक 1031 कॉन्टेस्ट खेल चुके हैं,  जिनमें इनका औषधि स्कोर और 65 परसेंट विन का है। 

तरुण पुष्पा के ड्रीम 11 टीम

अगर तरुण पुष्पा के dream11 टीम को देखा जाए,  तो इन्होंने जॉस बटलर को वाइस कैप्टन तथा ट्रेंट बौल्ट को कैप्टन बना रखा था,  जिनके कारण इनका हाईएस्ट पॉइंट 991 गया।

image 13

खिलाड़ियों के स्टेट्स

खिलाड़ियों के स्टेटस देखे तो,  111 पॉइंट के साथ ट्रेंट बोल्ट नंबर 1 पर हैं,  उसके बाद जॉस बटलर 108 पॉइंट के साथ,  फिर यशस्वी जयसवाल 99 पॉइंट के साथ तीसरे पोजीशन पर कायम है।

image 14 edited

इस खबर को सबसे पहले क्रिकेट यात्री पर प्रकाशित किया गया है,  अगर आप भी dream11 में टीम लगाते हो,  और अच्छा पार्ट नहीं बन पाता,  तो ऊपर क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल ज्वाइन  कर ले,  जो कि बिल्कुल ही फ्री है,  रोजाना आपको नई टीम इसी टेलीग्राम चैनल में मिलेगी

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On