Ashes 2023: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, पहले दिन किसका पलड़ा होगा भारी?

Ashes क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी खेले जाने वाली सीरीज है। इस साल एक बार फिर England और Australia के बीच आज यानी 16 जून से इंग्लैंड के बर्मिंघम में Ashes 2023 की भिड़ंत शुरू हो चुकी है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं इसी कड़ी में अब इस मैच का टॉस भी हो चुका है और इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और इंग्लैंड के बल्लेबाजी की शुरुआत भी हो चुकी है।

ये भी पढ़े:R Ashwin: दौलत के मामले में किसी दिग्गज सितारें से कम नहीं हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें उनका नेटवर्थ

Josh Hazelwood ने इंग्लैंड को दिया पहला झटका

आपको बता दें कि इस मैच की शुरुआत में ही इंग्लैंड को पहला झटका लग चुका है। दरअसल, महज 22 रन के स्कोर पर ही Ben Duckett के रुप में इंग्लैंड को पहला झटका लग चुका है। Josh Hazelwood की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में Duckett के बल्ले से कट लगा और विकेट के पीछे खड़े Alex Carey ने कैच पकड़ने में जरा भी गलती नहीं की और डकेट को महज 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।  

ezgif.com gif maker 51 1

ये भी पढ़े: Sachin को Anjali से हुआ था “LOVE AT FIRST SIGHT”

दोनों टीमों का Playing XI

Australia Playing XI

पैट कमिंस (c), स्टीव स्मिथ (vc), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (wk), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन , मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

England Playing XI

बेन स्टोक्स (c), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, मोइन अली, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स , मार्क वुड।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.