World Cup 2023 में कल रविवार यानी 15 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन England और Afghanistan की भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला कल दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि जहां एक तरफ इस टूर्नामेंट में 1 हार और 1 जीत के साथ इंग्लैंड अपने हिस्से में एक और जीत दर्ज करना चाहेगी।
वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान को अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में अफगानिस्तान भी इस मैच को अपने हिस्से में करते हुए टूर्नामेंट की पहली जीत लेना चाहेगी। हालांकि ये इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि आखिरी मैच में इंग्लैंड ने 137 रनों से बांग्लादेश को हराकर अपने मंसूबे साफ कर दिए थे। ऐसे में आइए इस मैच से पहले जान लेते है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर किसे फायदा मिलता है?
ENG vs AFG Pitch Report : दिल्ली के पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज, किसका होता है बोलबाला?
आपको बता दें कि पिच बल्लेबाजों को फायदा देने के लिए जानी जाती है। ये पिच बैटिंग करने वालों के अनुकुल रहती है। साथ ही दिल्ली की ये पिच छोटी बॉउंड्री और तेज आउटफील्ड के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनरों के हावी होने की संभावना अधिक रहती है।
दिल्ली की पिच पर ज्यादातर टीमें पिच की अनुकुलता को देखते हुए लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं। ऐसे में कल के मैच में भी टॉस जीतने वाला कप्तान चेज करने का स्मार्ट कदम उठा सकता है। वहीं बता दें कि इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 230 रन है। हालांकि चेज करने वाली टीम के फेवर में जीत 60 प्रतिशत तक जाती है।
Team India के खिलाफ अफगानिस्तान को इसी पिच पर मिली थी हार
आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने अपना आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ दिल्ली की पिच पर ही खेला था, जिसमें अफगानिस्तान ने 272 रन बनाए तो भारत ने जवाब में 273 रन बनाए। ऐसे में इस मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है। कप्तान ओस की वजह से पहले टॉस जीतकर यहां गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड
जोस बटलर (C), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड
हशमतुल्लाह शाहिदी (C), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।