ENG vs BAN: धर्मशाला में आज होगी इंग्लैंड और बांग्लादेश की भिड़ंत, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें

Pranjal Srivastava
Published On:
ENG vs BAN

World Cup 2023 के 7वें मुकाबले में आज मंगलवार यानी 10 अक्टूबर को 2019 विश्व कप विजेता टीम England का सामना Bangladesh से हो रहा है। ये मैच धर्मशाला के Himachal Pradesh Cricket Association Stadium में खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों ही टीमें जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

गौरतलब है कि इंग्लैड कि शुरूआत विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से हुई है, तो वहीं बांग्लादेश ने इसी ग्राउंड पर Afghanistan के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीता था। ऐसे में इस मैदान पर बांग्लादेश का अनुभव उन्हें फायदा पहुंचा सकता है। इस बीच दोनों टीम के इन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें टिकी होंगी।

धर्मशाला में इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें

आपको बता दें कि धर्मशाला के मैदान पर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर Liam Livingstone का बेहद खतरनाक रिकॉर्ड रहा है। बता दें कि लिविंगस्टन लियाम लिविंगस्टोन मई में आईपीएल में खेले गए एक मैच में इसी मैदान पर 48 गेंदों में नौ छक्के लगाए थे। इसके अलावा बांग्लादेश के कप्तान Shakib-Al-Hasan ने वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 17 मैच में 20 विकेट लिए हैं।

वहीं इसके अलावा इंग्लैंड के स्टार स्पिनर Adil Rashid ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 7 मैचों में 19 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler का औसत 48.12 का रहता है। ऐसे में इस मैच के दौरान इन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें टिकी होंगी।

ENG vs BAN मैच में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, मोइन अली, आदिल राशिद, मार्क वुड, टॉपले

ENG vs BAN मैच में बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

तंज़ीद हसन, नजमुल शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, महामदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तिफज़ुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तौहीद हृदयोय

World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड

जोस बटलर (C), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की स्क्वाड

शाकिब अल हसन (C), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (VC), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On