World Cup 2023 के 7वें मुकाबले में कल मंगलवार यानी 10 अक्टूबर को 2019 विश्व कप विजेता टीम England का सामना Bangladesh से होगा। ये मैच धर्मशाला के Himachal Pradesh Cricket Association Stadium में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। इस मैच में दोनों ही टीमें जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
गौरतलब है कि इंग्लैड कि शुरूआत विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से हुई है, तो वहीं बांग्लादेश ने इसी ग्राउंड पर Afghanistan के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीता था। ऐसे में इस मैदान पर बांग्लादेश का अनुभव उन्हें फायदा पहुंचा सकता है। हालांकि इंग्लैंड को हल्के में लेने की गलती बांग्लादेश को नहीं करनी चाहिए। ऐसे में आइए जान लेते हैं धर्मशाला की पिच किसके लिए फायदेमंद साबित होगी –
ENG vs BAN Pitch Report : धर्मशाला की पिच पर किसका होगा बोलबाला?
आपको बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के अनुकुल मानी जाती है। हालांकि इस पिच तेज गेंदबाजों को गति भी प्राप्त होती है। पिछले कुछ मैचों का ब्योरा देखा जाए तो धर्मशाला के पिच पर चेज करने वाली टीमों का पलड़ा भारी रहा है। दरअसल, अबतक धर्मशाला में सिर्फ 4 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 1 जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं।
वहीं अगर इस पिच के औसत स्कोर की बात करें तो पहली पारी का औसत स्कोर धर्मशाला में 215 जबकि दूसरी पारी का सिर्फ 202 रहा है। इन आंकड़ों को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि धर्मशाला की पिच एक लो स्कोरिंग पिच है। खासकर इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी स्ट्रग्ल करते देखा गया है।
World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड
जोस बटलर (C), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की स्क्वाड
शाकिब अल हसन (C), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (VC), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।