ENG vs NZ Dream 11 Winner: 1196.5 पॉइंट लाकर बन गया रातों रात करोड़पती, लगाया था ये गजब का ट्रिक

ENG vs NZ Dream 11 Winner– दोस्तों आज इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 282 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाया। और न्यूजीलैंड को 283 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने पूरा मैच पलट कर रख दिया। केवल डेविड कन्वे और आर रविंद्र ने मिलकर 36 ओवर 2 बॉल पर पर283 रन बनाकर, इंग्लैंड को धूल चटा दिया।

कौन बना करोड़पती

आज के इस मैच में देवेश नाम का एक शख्स, जिसका टीम नंबर 11, (1196.5) लाकर dream11 में पहला स्थान हासिल किया। और पहले स्थान पर आने के कारण यह शख्स बन चुका है करोड़पति, आपको बता दें कि इस बार dream11 में एक करोड़ नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ का इनाम था।

देवेश का ड्रीम 11 टीम

एक नजर देवेश के टीम पर डालें तो, डेविड कन्वे को अपना कप्तान तथा आर रविंद्र को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, डेविड कन्वे ने 402 पॉइंट तथा रविंद्र ने 274.5 पॉइंट दिए, जिसके चलते देवेश का टीम पहले स्थान पर आ गया

ENG VS NZ Dream 11

कितना सही हुआ क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन

जो लोग क्रिकेट यात्री को जानते हैं, उनको पता होगा कि क्रिकेट यात्री का प्रेडिक्शन कितना सही होता है, जो आर्टिकल लिखा जाता है, उसके बाद भी जो फाइनल टीम होती है उसको टाइम से पहले टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप चैनल पर दिया जाता है।

अब आपको बता दें कि क्रिकेट यात्री का प्रिडिक्शन फिर 90% सही गया है, क्योंकि क्रिकेट यात्री ने जो टीम दिए थे, उसमें डेविड कन्वे को अपना कप्तान तथा लिविंगस्टोन को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, जिसके चलते क्रिकेट यात्री के टीम ने 858 पॉइंट किया।

Cricketyatri Prediction

अगर आपको भी रोजाना dream11 प्रेडिक्शन चाहिए, तो आज ही क्रिकेट यात्री का व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले, या फिर क्रिकेट यात्री का एप्लीकेशन डाउनलोड करें।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..