World Cup 2023 के 44वें मुकाबले में आज शनिवार यानी 11 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला कोलकाता के Eden Gardens में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। इंग्लैंड तो वैसे ही इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं पाकिस्तान टीम का भी क्वालिफाई कर पाना नामुमकिन ही है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों टीमों के पत्ता विश्व कप 2023 से कट चुका है।
हालांकि इसके बावजूद भी दोनों टीमों के बीच ये टक्कर कांटे की होगी, क्योंकि घर वापसी से पहले दोनों ही टीमें अपने हिस्से में एक आखिरी जीत लेकर ही रिटर्न करना चाहेंगी। ऐसे में इस मैच में जीत के लिए कप्तान Babar Azam अपनी सेना में एक खास बदलाव कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि टीम में क्या हो सकते हैं बदलाव –
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान में होगा अहम बदलाव
आपको बता दें कि भले ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंच पाना लगभग नामुमकिन हो गया हो, लेकिन इसके बावजूद भी वो इस आखिरी लडा़ई में अपनी पूरी ताकत झोकना चाहेंगे। इसके लिए बाबर आजम अपनी टीम में एक खास बदलाव कर सकते हैं।
दरअसल, ईडेन गार्डन्स की पिच को देखते हुए बाबर आज टीम मेें Usama Mir को शामिल कर सकते हैं। हालांकि ये भी हो सकता है कि वो Hasan Ali के साथ ही मैदान पर उतरें। वहीं इसके साथ ही बाबर टीम में Shadab Khan को भी शामिल कर सकते हैं, जो चोट के कारण आखिरी मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे। वहीं शादाब की जगह Agha Salman को आराम दिया जा सकता है।
इंग्लैंड अपनी टीम में नहीं करेगा कोई बदलाव
मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड का सफर यूं तो विश्व कप 2023 से समाप्त हो चुका है, लेकिन जाते-जाते इंग्लिश टीम अपने लिए जीत का तोहफा जरुर ले जाना चाहेगी और साथ ही इस मैच को जीतकर वो चैंपियंस ट्रॉफी मेंं भी अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। ऐसे में आज का मैच इंग्लैंड के लिए बेहद जरुरी है। इंग्लिश टीम के बदलाव की संभावना बेहद कम है। आखिरी मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को मात दिया था। ऐसे में वो अपनी आखिरी प्लेइंग 11 के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेंगे।
ENG vs PAK मैच के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, उसामा मीर/हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
ENG vs PAK मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन