World Cup 2023 के 44वें मुकाबले में आज शनिवार यानी 11 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला कोलकाता के Eden Gardens में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। इंग्लैंड तो वैसे ही इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं पाकिस्तान टीम का भी क्वालिफाई कर पाना नामुमकिन ही है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों टीमों के पत्ता विश्व कप 2023 से कट चुका है।
हालांकि इसके बावजूद भी दोनों टीमों के बीच ये टक्कर कांटे की होगी, क्योंकि घर वापसी से पहले दोनों ही टीमें अपने हिस्से में एक आखिरी जीत लेकर ही रिटर्न करना चाहेंगी। इस बीच ईडेन गार्डन्स में इस मैच का टॉस भी हो चुका है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।
Nothing less than a huge win will do for Pakistan.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 11, 2023
Jos Buttler has won the toss – England will bat first at Eden Gardens#ENGvPAK #CWC23
ईडेन गार्डन्स की पिच पर बल्ले और गेंद दोनों से होगा कमाल
आपको बता दें कि ईडेन गार्डन्स की पिच को क्रिकेट खेलने के लिए परफेक्ट पिच माना जाता है, क्योंकि इस पिच पर शुरुआत में तो तेज गेंदबाजों का बोलबाता होता है और बल्लेबाजों को उनकी गेंद का सामना करने में आफत आती है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है और गेंद पुरानी होती है। पिच का मिजाज बदल जाता है और बल्लेबाजों की चांदी हो जाती है।
शनिवार को साफ रहेगा कोलकाता का मौसम
आपको बता देें कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को कोलकाता के मौसम को लेकर अबतक कोई बुरी खबर सामने नहीं आई है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार शनिवार को कोलकाता में बारिश की कोई संभावना नहीं है। साथ ही वहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
इंग्लैंड के लिए मैच जीतना बेहद जरुरी
मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड का सफर यूं तो विश्व कप 2023 से समाप्त हो चुका है, लेकिन जाते-जाते इंग्लिश टीम अपने लिए जीत का तोहफा जरुर ले जाना चाहेगी और साथ ही इस मैच को जीतकर वो चैंपियंस ट्रॉफी मेंं भी अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। ऐसे में आज का मैच इंग्लैंड के लिए बेहद जरुरी है।
ENG vs PAK मैच के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, उसामा मीर/हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
ENG vs PAK मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन