28 जून से लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला Ashes 2023 का दूसरा मैच आखिरकार अब समाप्त हो चुका है और इस मैच में भी एक बार फिर इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में हार के बाद इंग्लैंड ने इस मैच में बदलाव और अलग रणनीति के साथ खेलने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर बाजी मार ली है।
पहली पारी से ही थी ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पकड़
आपको बता दें कि इस मैच की पहली पारी से ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ बना रखी थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे, जिसमें Steve Smith का शानदार शतक भी शामिल था। इस मैच के दौरान पहली पारी में ही स्टीव स्मिथ ने 184 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली थी, जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 400 रनों का आंकड़ा पार किया था। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 325 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इंग्लिश टीम की तरफ से 98 रनों की पारी के साथ पहली पारी में सबसे ज्यादा रन Ben Duckett ने बनाए थे।
ये भी पढ़ें: T20 Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 9 बल्लेबाज
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने दिया था इतने रनों का लक्ष्य
दरअसल, पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और चौथे दिन ऑल आउट होने तक इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रख दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम एक बार फिर बैजब़ॉल तेवर अपनाने के चक्कर में विकेट गंवाती गई, लिहाजा, रिजल्ट ये रहा कि इस मैच में भी इंग्लैंड को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से जहां Ben Duckett ने 85 रनों की पारी खेली, तो वहीं कप्तान Ben Stokes ने शानदार 155 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।