Ashes 2023: एक बार फिर फ्लॉप रहा इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर, महज इतने रनों पर ढेर हुई टीम

Ankit Singh
Published On:
Ashes 2023

Ashes 2023 का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लिश गेंदबाजों ने पहली इनिंग के दौरान बखूबी अपना किरदार निभाया।

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए कंगारू टीम को महज 263 रनों पर समेट दिया और फिर मैदान पर इंग्लैंड टीम ज्यादा से ज्यादा लक्ष्य लेने के इरादे से उतरी, लेकिन पहले दिन की समाप्ति तक ही इंग्लैंड ने अपने 3 दिग्गज खिलाड़ी गंवा दिए। वहीं मैच के दूसरे दिन तो इंग्लैंड का प्रदर्शन और भी खराब रहा और दूसरे दिन के समाप्ति से पहले ही इंग्लैंड की पूरी टीम ढेर हो गई।

ये भी पढ़े: किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है Rohit- Ritika की लव स्टोरी

ezgif.com gif maker 22 1

हेडिंग्ले टेस्ट की पहली इनिंग में फिर फ्लॉप रहे इंग्लिश बल्लेबाज
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 263 रनों की लीड के बाद इंग्लैंड की टीम मैदान पर ज्यादा से ज्यादा रन स्कोर करने के इरादे से उतरी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पूरी इंग्लिश टीम को महज 237 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने अकेले ही पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन अंत में वो भी नाकाम रहे। पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 108 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौके की मदद से 80 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: ICC Test Ranking के टॉप 10 बल्लेबाज

F0c4B45WcAMIh0n 1 1

मैच का हाल
आपको बता दें कि इस मैच की पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज Mitchell Marsh का शतक भी शामिल रहा। वहीं इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए Mark Wood ने 5 विकेट हासिल किए।

वहीं इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज पहली इनिंग में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और उन्होंने कंगारू गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए, लिहाजा, नतीजा ये रहा कि दूसरे दिन की समाप्ति से पहले ही इंग्लैंड की टीम महज 237 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On