4 साल पहले भी World Cup 2019 के फाइनल में हुई थी England और New Zealand की भिड़ंत, मैच ने आखिरी मिनट तक रोक दी थी फैंस की सांसे

Ankit Singh
Published On:
ENG vs NZ

World Cup 2023 की शुरुआत आज गुरुवार 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच England और New Zealand के बीच खेला जाने वाला है। ये मुकाबला अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होना है, जिसके लिए दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी हैं।

बता दें कि 4 साल बाद एक बार फिर विश्व कप 2019 के आखिरी मुकाबले जैसा रोमांच विश्व कप 2023 के ओपनर मुकाबले में देखने को मिलने वाला है। 4 साल पहले भी विश्व कप के फाइनल में इन्हीं 2 टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसने सबकी सांसे रोक कर रख दी थी। आखिरकार बड़े ही अलग नियमों के आधार पर लिया गया था विनर के फैसला।

1694448945814

4 साल बाद फिर विश्व कप में होगा ENG vs NZ मुकाबला

आपको बता दें कि साल 2019 विश्व कप का फाइनल मुकबला England और New Zealand के बीच ही खेला गया था। उस मुकाबले को भुलाए नहीं भुलाया जा सकता है, क्योंकि वैसा मुकाबला शायद ही क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी देखा गया होगा। बता दें कि विश्व कप 2019 का वो फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसने सबकी सांसे रोक दी थी।

jdidkdekded 1643447984

दरअसल, विश्व कप 2019 ट्रॉफी के लिए खेला गया ये मैच पहले ड्रॉ हो गया था, जिसके बाद सुपर ओवर में दोनों टीमों का मुकाबला हुआ। हालांकि सुपर ओवर में भी मैच ड्रॉ हो गया। फैंस दोनों टीमों के बीच एक और सुपर ओवर या फिर नॉकआउट बैटल की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि अंपायर ने मैच के दौरान दोनों टीमों द्वारा लगाई गई बाउंड्री के बिनाह पर इंग्लैंड को विजयी घोषित किया था।

विश्व कप से पहले इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया

आपको बता दें कि विश्व कप 2023 से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का मुकाबला खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को करारी मात देकर सीरीज पर कब्जा किया था और न्यूजीलैंड को निराश होकर वापस लौटना पड़ा था। ऐसे में आज के मैच में न्यूजीलैंड के पास अपनी 2 हार का बदला लेने का अच्छा मौका होगा। हालांकि इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से कुछ खास खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे।

जहां एक तरफ न्यूजीलैंड की तरफ से लंबे समय बाद चोट से उबर कर विश्व कप में वापसी करने वाले Kane Williamson को ओपनर मैच में रेस्ट दिया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड टीम में वापस लौटे Ben Stokes अपनी हिप इंजरी के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ये दोनों टीमों के बीच ये मैच काफी कांटे की टक्कर होने वाला है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On