India और Australia के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बीते दिन शुक्रवार को मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें Team India ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इसी के साथ Team India ने ICC Ranking में भी सभी को पछाड़ते हुए नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है।
इसका मतलब है कि टीम इंडिया अब ICC के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 के साथ बादशाहत कायम कर चुकी है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि इसी साल फरवरी में Team India एक बार पहले भी तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बनी थी, लेकिन फिर ICC ने रिजल्ट ही पलट दिया था और भारतीय टीम नंबर 2 पर आ गई थी। तो आइए जानते हैं कि आखिर ICC ने क्यों लिया था ऐसा फैसला?
No. 1 Test team ☑️
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
No. 1 ODI team ☑️
No. 1 T20I team ☑️#TeamIndia reigns supreme across all formats 👏👏 pic.twitter.com/rB5rUqK8iH
इसी साल फरवरी में पहले भी Team India बनी थी तीनों फॉर्मेट में नंबर 1, ICC ने पलटी थी बाजी
आपको बता दें कि Team India इससे पहले भी ICC Ranking के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बन चुकी है। ये घटना इसी साल फरवरी महीने में हुई थी, जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से हराया था। लेकिन ICC ने इसके थोड़ी ही देर बाद भारत को नंबर 2 पर लाकर ऑस्ट्रेलिया को नंबर 1 पर भेज दिया था।
दरअसल, ये सब कुछ टेक्निकल ग्लिच के कारण हुआ था। इस गलती के बाद आईसीसी ने खुद ही सफाई देते हुए ये साफ किया था कि ऑस्ट्रेलिया टीम वनडे में नंबर 1 पोजीशन पर थी, लेकिन गलती से टीम इंडिया को दिखा दिया गया था। ऐसे में गलती पता लगते ही ICC ने फिर से रैंकिंग में बदलाव कर दिया था।
South Africa भी बन चुकी है ICC Ranking के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम
बता दें कि टीम इंडिया के अलावा साउथ अफ्रीका इकलौती ऐसी टीम है, जिसने ICC Ranking के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पर आने का कारनामा हासिल किया है। अफ्रीका साल 2012 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बना था। Greame Smith की कप्तानी में साउथ अफ्रीका टी20 और वनडे में पहले से ही नंबर वन पर था, इस कड़ी में उन्होंने टेस्ट मैच भी जीता उसपर भी बादशाहत बना ली थी।