धोनी की गिरफ़्तारी का ये वीडियो है फर्जी– 16 मई को फेसबुक पर विवान कपूर नाम के एक आईडी पर, महेंद्र सिंह धोनी के गिरफ्तारी का ग्राफिक्स पोस्ट हुआ, जिसे लोग खूब जमकर वायरल कर रहे हैं, और लोग बता रहे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी की गिरफ्तारी हो गई है, क्रिकेट यात्री आज के इस पड़ताल में, आपको बताएगा कि यह वीडियो कितना सही है कितना गलत
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर विवान कपूर ने 16 मई को एक फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, “‘Breaking news : MS Dhoni has been arrested from Chepauk Stadium last night for fixing and amrapali scam” (हिंदी अनुवाद : ब्रेकिंग न्यूज : एमएस धोनी को फिक्सिंग और आम्रपाली स्कैम के आरोप में बीती रात चेपॉक स्टेडियम से गिरफ्तार कर लिया गया है। )
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अन्य यूजर मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
हमने इसकी पड़ताल शुरू की, सबसे पहले गूगल सर्च में इस से रिलेटेड कीवर्ड सर्च करके देखा, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं मिला, अगर यह दावा सही होता, तो बड़े-बड़े वेबसाइट जरूरी इसको कवर किए होते हैं, लेकिन क्रिकेट यात्री टीम हार नहीं मानी.
इसे भी पढ़ें– Eliminator-1 से पहले मस्ती करती नजर आई MI Paltan, होटल रूम में गाना गाते नजर आए प्लेयर्स, Watch Video!
गूगल सर्च से डिटेल ना मिल पाने के कारण, क्रिकेट यात्री की टीम ने इस इमेज को गूगल लेंस पर अपलोड किया, और गूगल लेंस ने इस से रिलेटेड कई सारे ग्राफिक्स और वीडियो दिखा दिये
‘CricCard ‘ के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीर को देखा जा सकता है। 15 मई 2023 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, “चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में धोनी ने सबका दिल जीत लिया।
एमएस धोनी ने स्टेडियम में मौजूद सीएसके के प्रशंसकों को टेनिस बॉल गिफ्ट की और फिर इसके बाद धोनी ने सुनील गावस्कर की शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया, इसके बाद जब चेन्नई का पुलिस स्टाफ मैदान पर आया, एमएस धोनी ने एक-एक करके सभी पुलिसकर्मियों से हाथ मिलाया और उनके साथ फोटो भी क्लिक की।”
संबंधित वीडियो
क्या है सच
क्रिकेट यात्री की पड़ताल में धोनी की “गिरफ़्तारी” को लेकर वायरल दावा गलत साबित हुआ। असली तस्वीर चेपॉक स्टेडियम की ही है, लेकिन गिरफ्तारी की नहीं, बल्कि ऑटोग्राफ देने की है,। जिसे अब गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।