28 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में IPL 2023 का Final Showdown बेहद ही रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ। इस महामुकाबले में Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को 5 विकेट से धूल चटा दी और इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ चेन्नई इस खिताब को 5 बार जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस मैच को जीतने के बाद टीम के खिलाड़ियों में जितनी खुशी और जोश देखने को मिला, उससे कहीं ज्यादा जुनून से CSK फैंस अपनी टीम के लिए जश्न मनाते नजर आए।
देशभर में झूमें CSK फैंस
आपको बता दें कि जीत के बाद तो हमने मैदान में खिलाड़ियों के साथ फैंस को भी जमकर CSK की जीत का जश्न मनाते देखा, लेकिन इस बीच पूरे देशभर में भी CSK की जश्न को जमकर सेलिब्रेट किया गया। दरअसल, हाल ही में Chennai Super Kings ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों में CSK फैंस IPL 2023 Final जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
मैच का हाल
आपको बता दें कि इस मैच में Gujarat Titans ने धमाकेदार पारी खेलते हुए चेन्नई के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन बारिश के कारण मैच में DLS नियम लागू होने के कारण चेन्नई के सामने 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट रखा गया। वहीं इस दौरान CSK के ओपनर्स Devon Conway 47(25) और Ruturaj Gaikwad 26(16) ने दमदार ओपनिंग की, इसके बाद Shivam Dubey 32(21), Ajinkya Rahane 27(13), Ambati Rayudu 19(8) और Ravindra Jadeja 15(6) ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ चेन्नई ने पांचवी बार ये खिताब अपने नाम कर लिया है।