“फैंस पहले MS Dhoni के हैं बाद में CSK के…”, अंबाती रायुडू ने क्यों कही ये बात?

Pranjal Srivastava
Published On:
MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान MS Dhoni इन दिनों IPL 2024 में अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहें हैं। धोनी इस सीजन में एक बार फिर Chennai Super Kings की ओर से खेलते नजर आ रहें है। भले ही वो कप्तान नहीं हो, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों के लिए अटेंशन का केंद्र वही बने रहते हैं। पूरे मैच के दौरान उतना शोर नहीं होता, जितना तब होता है, जब MS Dhoni बल्ला लेकर मैदान पर आते हैं।

ऐसे में ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि फैंस मैदान में सिर्फ MS Dhoni की एक झलक पाने और उनके बल्ले से तूफानी छक्के लगते हुए देखने आते हैं। ऐसा ही कुछ Team India के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू का भी कहना है। रायुडू के अनुसार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस पहले एमएस धोनी के समर्थक हैं और बाद में टीम के।

Ambati Rayudu ने MS Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा

दरअसल, अंबाती रायडू ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा है कि मैदान में फैंस पहले धोनी के लिए आते हैं और बाद में टीम के लिए। उनका कहना है कि जब कोई और बल्लेबाज चौका या छक्का मारता है, तो सभी चुप रहते हैं, लेकिन धोनी के मारने पर सब जोर से चिल्लाते हैं।

बता दें कि रायुडू ने कहा है कि, “यहां तक कि जब आप छक्का और चौका मारते हैं तो भीड़ चुप रहती है, मैंने और जडेजा ने पिछले कुछ वर्षों में ऐसा महसूस किया है। जब मैं यह कहता हूं तो मुझे सच में विश्वास होता है कि सीएसके के प्रशंसक पहले एमएस धोनी के प्रशंसक हैं, और बाद में सीएसके के प्रशंसक हैं। यहां तक कि जडेजा भी निराश हो जाते हैं, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाते।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On