Dream 11 Winner 11 May- यशस्वी जयसवाल की कप्तानी ने तेजल कृपा को बनाया करोड़पति, देख लो ट्रिक

Sachin Jaisawal
Published On:
Dream 11 Winner 11 May

Dream 11 Winner 11 May– आज कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी रोमांचक मैच हुआ,  सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 149 रन 20 ओवर में 8  विकेट के नुकसान पर बनाया,  और राजस्थान रॉयल्स को 150 रन का टारगेट दिया,  लेकिन राजस्थान रॉयल्स भी कुछ कम नहीं,  केवल दो खिलाड़ी मिलकर राजस्थान रॉयल्स को जीता कर रैंकिंग अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया। 

यशस्वी जयसवाल ने 45 बॉल पर 98 रन की शानदार पारी खेली,  जोकि एक रिकॉर्ड बन गया

संजू सैमसन 29 बॉल पर 48 रन  का शानदार पारी खेला

वहीं युजवेंद्र  चहल ने 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए

ट्रेंट बोल्ट  ने भी 3 ओवर में 2 विकेट चटकाए

और किसी शानदार बॉलिंग तथा बैटिंग के बदौलत राजस्थान रॉयल इस मैच को मात्र 13 ओवर में ही जीत लिया

कौन बना करोड़पती

यह काफी रोमांचक मैच था और सबसे खास बात यह,  जो युवक करोड़पति बना है,  वह भी राजस्थान का ही था,  राजस्थान का तेजल कृपा जिसकी तीसरी टीम 842 पॉइंट लाकर,  dream11 में पहला स्थान हासिल कर लिया है,  वही दूसरे पर तीन लोग हैं जो 838 पॉइंट लेकर के आए हैं। 

तेजल कृपा के ड्रीम 11 टीम

तेजल कृपा ने राजस्थान रॉयल्स पर भरोसा करके,  यशस्वी जयसवाल को अपना कप्तान तथा यूज़वेंद्र चहल को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, 

इसे भी पढ़ें Dream 11 Winner 10 May: इस लड़के ने मात्र 49 रुपया लगाकर बने ड्रीम 11 मे करोड़पती

जिसके बदौलत यशस्वी जयसवाल ने 276 पॉइंट तथा यूज़वेंद्र चहल ने 183 पॉइंट दिया,  जिसके चलते dream11 में 842  पॉइंट आया  और ये dream11 से  करोड़पति बन गए

KKR vs RR Dream 11 Winner

इस खबर को सबसे पहले क्रिकेट यात्री ने प्रकाशित किया है,  क्रिकेट यात्री  dream11 प्रिडिक्शन के मामले में सबसे अच्छा वेबसाइट है,  क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन  70 से 90 पर्सेंट तक सही जाता है,  और क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन दो बार 100 %  सही हो चुका है. 

इसलिए अगर dream11 टीम बनाते हो,  और टीम नहीं जीत पा रही है,  तो रोजाना इस वेबसाइट पर dream11 का  प्रीडिक्शन फ्री में मिलेगा।  जिसको पाने के लिए आपको टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On