Dream 11 Winner 21 May- ड्रीम 11 मे हुआ कमाल 920.5 पॉइंट लाए ये 4 युवक, लेकिन नहीं बन पाए करोड़पती

Sachin Jaisawal
Published On:
Dream 11 Winner 21 May RCB vs GT

आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस गुजरात टाइटंस के 70 वा मैच,  चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया,  बारिश के कारण  यह मैच लेट से शुरू हुआ, जिसमे  सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने,  20 ओवर में,  197 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाया,  और गुजरात टाइटंस को 198 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन गुजरात अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से  इस मैच को भी जीत लिया है,  इस मैच में शुभ्मन गिल और विराट कोहली दोनों ही शतक लगाए,  लेकिन आरसीबी की किस्मत खराब रहने के कारण,  यह मैच भी हार गई,  और सेमीफाइनल से बाहर हो गई

कौन बना करोड़पती

आज के इस महा मुकाबले में तमिलनाडु का एक आदमी,  जिसका नाम चंदन है,  इस आदमी ने अभी तक 118 कांटेक्ट खेले थे,  और 158 कांटेक्ट है इस आदमी का किस्मत बदल दिया, 

इसकी पहली ही टीम 920.5 पॉइंट हासिल करके पहले आ गई।  और पहले यह स्थान पर एक और ग्रुप जो दिल्ली से है,  इस ग्रुप में भी  920.5 पॉइंट,  हासिल कर पहले स्थान पर आ गई है,   अब इन चारों में 2 करोड रुपए बट जाएंगे

चंदन की ड्रीम 11 टीम

पहले स्थान पर 4 युवक आए हैं,  और चारों का पॉइंट बराबर है,  यह दोनों विराट कोहली को कप्तान तथाशुभ्मन गिल को वाईस कप्तान बनाए थे,  विराट कोहली ने 296 पॉइंट तथा शुभ्मन गिल ने 226.5  पॉइंट दिया,  जिसके चलते इन चारों का  dream11 में बराबर पॉइंट आया

image 144

क्रिकेट यात्री  dream11 प्रिडिक्शन के मामले में सबसे अच्छा वेबसाइट है,  क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन  70 से 90 पर्सेंट तक सही जाता है,  और क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन दो बार 100 %  सही हो चुका है.

इसलिए अगर dream11 टीम बनाते हो,  और टीम नहीं जीत पा रही है,  तो रोजाना इस वेबसाइट पर dream11 का  प्रीडिक्शन फ्री में मिलेगा।  जिसको पाने के लिए आपको टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On