World Cup 2023 के 29वें मैच में Team India ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर लगातार छठी जीत दर्ज कर ली है। इस टूर्नामेंट में अबतक भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं और फिलहाल प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पोजिशन पर है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी तो उतने कामयाब नहीं रहे।
हालांकि इस बीच कप्तान Rohit Sharma ने धमाकेदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि मैच के दौरान एक ऐसा समय भी आया था, जब फील्ड अंपायर ने रोहित को आउट करार दे दिया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने रिव्यू लिया और नॉट आउट रहे। ऐसे में इस दौरान का उनकी पत्नी रीतिका साजदेह का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Rohit was not out, Ritika was so happy.#INDvsENG #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/IolgKh4LAS
— HINDU SAI (@TheNameIsSaiii) October 29, 2023
रिव्यू से बचने के बाद रीतिका साजदेह हुई खुश
आपको बता दें कि भारतीय टीम इस मैच में पहले ही अपने 3 महत्नवपूर्ण विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में रोहित शर्मा क्रिज पर टिक के खेल रहे थे, लेकिन जब भारतीय टीम 51 रन के स्कोर पर ही पहुंची थी, तभी Mark Wood ने तेज रफ्तार गेंद डाली, जो हिटमैन के पैड पर जा लगी और जोरदार अपील के बाद फील्ड अंपायर ने रोहित को आउट करार दे दिया।
ऐसे में स्टैंड्स में बैठीं उनकी पत्नी रीतिका के मुंह पर उदासी छा गई। हालांकि रोहित ने रिव्यू की मांग कर दी, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। ऐसे में इस फैसले के आते ही रीतिका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जहां एक तरफ फैंस खुशी के मारे झूम उठे, तो वहीं दूसरी तरफ रीतिका की खुशी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Rohit Sharma ने खेली 87 रनों की शानदार पारी
आपको बता दें कि इस रिव्यू से बचने के बाद रोहित शर्मा ने एक बार फिर संभलकर खेलना शुरू किया और इस दौरान उन्होंने 101 गेंदों में 10 चौके-3 छक्कों की बदौलत 87 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी का ही नतीजा रहा कि इंग्लैंड की टीम 100 रनों से हार गई और भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज कर ली। बता दें कि इस समय टीम इंडिया 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर विराजमान है।