Viral Video: इस बिल्ली से लेनी चाहिए फील्डर्स को सबक, बिल्ली के कैच के मुरीद हुए दिग्गज, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Viral Video

क्रिकेट की दुनिया में एक खिलाड़ी के लिए तेजी होना सबसे गर्व की बात होती है। हर खिलाड़ी को मैदान पर ज्यादा से ज्यादा फुर्ती दिखाने की जरूरत होती है। हालांकि आज हम आपके लिए एक ऐसे फील्डर का वीडियो लेकर आए है, जिसके सामने तो दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी पानी कम चाय है। यहां तक कि हम तो ये कहेंगे कि दुनियाभर के खिलाड़ियों को इस फील्डर से सबक लेनी चाहिए।

ये भी पढ़े: Viral Video: ऐसा अंपायर देखा है, जो हर गेंद को देता है आउट, Watch Video!

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी Dean Jones भी हुए मुरीद

आपको बता दें कि हम जिस फील्डर की बात कर रहे हैं, वो कोई इंसान नहीं बल्कि एक बिल्ली है, जो मुश्किल कैच को भी ऐसे पकड़ती है, जैसे वो उसके लिए रोज का काम हो। भरोसा नहीं होता ना, तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डीन जोन्स भी खुद इस बिल्ली के रिएक्शन टाइमिंग से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर खुद इस बिल्ली का वीडियो शेयर किया है।

Capture 11

बिल्ली की फील्डिंग के मुरीद हुए Harsha Bhogle

सिर्फ डीन जोन्स ही नहीं बल्कि भारतीय कमेंटेटर Harsha Bhogle भी इस बिल्ली के रिएक्शन टाइमिंग से इतने प्रेरित हुए कि खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। दरअसल, ये पुराना वीडियो साल 2020 का है, जिसे डीन जोन्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं आपको आशा दिलाता हूं कि मैनें बहुत खराब फील्डर्स देखे हैं’। वहीं इसके बाद हर्षा भोगले ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए बिल्ली के दूसरे कैच की तारीफ की।

Capture 2 9

ये भी पढ़े:Viral Video: बल्लेबाज ने मारा ऐसा छक्का कि खुद पर ही पड़ गया भारी, किया खुद का बड़ा नुकसान, Watch Video!

बिल्ली ने दिखाया बेहतरीन कैचों का नजारा

दरअसल, इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की गोल्फ स्टिक से बिल्ली की तरफ गेंद उछालती है, जबकि सामने मौजूद बिल्ली शानदार रिफ्लेक्स टाइमिंग दिखाते हुए, कैच को आसानी से लपक ले रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस कैच को दिग्गज फील्डर भी आसानी से ना पकड़ पाए, उन्हें ये बिल्ली बेहद ही सहजता से लपक ले रही है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On