Asia Cup 2023 के महा घमासान में बारिश ने सारे रोमांच पर पानी फेर रखा है। खासकर भारतीय टीम को बारिश के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम का पहला ही मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया, जोकि पाकिस्तान के खिलाफ होना था। वहीं नेपाल के खिलाफ दूसरा मुकाबला भारतीय टीम जीत तो गई, लेकिन बारिश ने यहां भी मैच की मुसीबतें बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
ये भी पढ़े: IND vs PAK मैच के लिए ACC ने फैंस को दी बड़ी सौगात, बारिश होने पर रिजर्व डे पर होगा मुकाबला
IND vs PAK मैच के लिए रखा गया है Reserve Day
ऐसे में इन हालात को देखते हुए ACC ने सुपर 4 में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए Reserve Day रखने का फैसला कर लिया है। ऐसे में अगर बारिश 10 सितंबर को होने वाले मुकाबले में खलल डालती भी है, तो भी दर्शकों को अब निराश होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि वो अगले दिन भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का आनंद उठा सकेंगे। ऐसे में दर्शकों को रिजर्व डे के लिए इन बातों का ध्यान रखना होगा।
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023: एक बार फिर IND vs PAK मैच में बारिश डालेगी खलल, मौसम विभाई ने जताई 90% बारिश की आशंका
IND vs PAK Reserve Day पर दर्शकों को रखना होगा इन बातों का ध्यान
आपको बता दें कि श्रीलंका के मौसम विभाग ने 10 सितंबर को कोलंबों में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल, 10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कोलंबो में 90 फीसदी बारिश की संभावना है।
ऐसे में मैच रद्द होने पर भी 11 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाएगा और दर्शक 10 सितंबर की टिकट पर ही अगले दिन भी मैच का आनंद उठा सकेंगे। ACC ने इस बात की जानकारी खुद दी है कि दर्शक मैच टिकट अपने पास रखें, क्योंकि Reserve Day पर उन टिकटों को वैध माना जाएगा।