MS Dhoni की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल 2007 टी20 विश्व कप को अपने नाम किया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात देकर टी20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस मुकाबले में भारत की जीत के कई हीरो रहे, जिनमें से एक भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर Joginder Sharma भी थे। इस मुकाबले में जोगिंदर शर्मा ने आखिरी ओवर में विकेट लेकर भारतीय टीम को अहम सफलता दिलाई थी।
हालांकि अब ये स्टार क्रिकेटर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहा है। दरअसल, टी20 विश्व कप 2007 का ये स्टार खिलाड़ी फिलहाल हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पोस्ट पर कार्यरत है। हालांकि हाल ही में हिसार आत्महत्या मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिसमें एक नाम जोगिंदर शर्मा का भी है।
क्यों दर्ज हुआ मुकदमा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जोगिंदर शर्मा पर आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, स्टार खिलाड़ी समेत 6 अन्य लोगों पर आरोप है कि उन्होंने हिसार जिले के डाबड़ा गांव निवासी को अत्महत्या के लिए मजबूर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपियों द्वारा उकसाने के बाद संपत्ति के विवाद में शख्स ने 1 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी।
इस आत्महत्या के बाद परिजनों ने पुलिस में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें जोगिंदर शर्मा का नाम भी शामिल है। मृतक के परिजनों का कहना है कि इन सभी लोगों ने शख्स को संपत्ति विवाद में काफी प्रताड़ित किया था और इससे पहले भी मृतक के परिजन सभी आरोपियों के खिलाफ उनके बेटे को प्रताड़ित करने की शिकायत कर चुके थे।
बता दें कि परिजनों के कहे अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस का कहना है कि इस मामले में नए सिरे से जांच शुरू की जाएगी। वहीं जांच पूरी होने के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।