टीवी शो के दौरान PCB चीफ जका अशरफ पर भड़के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, बोलें – “उन्हें अपने काम से काम रखना चाहिए”

Ankit Singh
Published On:
PCB

जहां एक तरफ भारत में World Cup 2023 खेल रही पाकिस्तान टीम खराब स्थिति से गुजर रही है। वहीं दूसरी तरफ PCB को लेकर आलोचनाओं और खुलासों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट की मुश्किलें हर बीतते दिन बढ़ती ही जा रही हैं। हाल ही में पाकिस्तान की हार के बाद पीसीबी चीफ Zaka Ashraf ने पाक टीम के कप्तान Babar Azam को लेकर बहुत कुछ कहा था।

इतना ही नहीं बल्कि एक शो के दौरान बाबर आजम के प्राइवेट चैट तक लीक कर दिए गए थे, जिसे लेकर फैंस से लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों तक ने पीसीबी की जमकर आलोचना की थी। इसी कड़ी में अब इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Shahid Afridi ने भी जका अशरफ पर हमला बोला है और एक टीवी शो के दौरान पीसीबी चीफ पर भड़के हुए उन्हें अपने काम से काम रखने की हिदायत तक दे दी है।

Zaka Ashraf पर भड़के Shahid Afridi

आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। ऐसे में शाहिद अफरीदी हाल ही में एक टीवी शो में पहुंचे थे, जहां वो पाकिस्तान की जीत पर बात कर रहे थे, तभी उनसे जका अफरफ और बाबर आजम के बीच चल रहे विवाद के बारे में पूछा जाता है और इस बात का जिक्र सुनते ही अफरीदी भड़क जाते हैं।

इस दौरान अफरीदी ने टीवी शो पर जका अफरफ पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, “जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन है न कि किसी क्लब के। बहुत हैरानी की बात है कि, वो मीडिया हाउस को फोन करके बोल रहे हैं कि मेरे बारे में बात हो रही हैं। आप पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बेहतरी के लिए काम करें, खुदा के लिए समझे कि आप पीसीबी के चेयरमैन हो। आपको अपने काम से काम रखना चाहिए।”

एक और हार भी पाकिस्तान को पड़ेगा भारी

बता दें कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अबतक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 में जीत जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर अपनी तीसरी जीत तो दर्ज कर ली है, लेकिन इसके बावजूद सेमीफाइनल की रेस में उनके बने रहने के चांस बेहद कम हैं। ऐसे में पाकिस्तान को अपने बचे हुए सभी मुकाबलों में जीतना बेहद जरुरी है। उनके लिए एक और भी रेस भारी पड़ सकती है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On