Team India का हेड कोच बनने के बाद सामने आया Gautam Gambhir का पहला बयान, कही दिल छू लेने वाली बात

Pranjal Srivastava
Published On:
Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रुप में Gautam Gambhir ने आखिरकार अपना पद संभाल लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिसके बाद अब BCCI सचिव जय शाह ने खुद ही नए मुख्य कोच के रुप में गंभीर के नाम का ऐलान कर दिया है।

टी20 विश्व कप के दौरान ही बीसीसीआई की तीन सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का इंटरव्यू लिया था, जिसके बाद अब गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच के रुप में नियुक्त हुए हैं। वहीं इस पद को संभालने के बाद अब गंभीर का पहला बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने दिल छू लेने वाली बात कही है।

Gautam Gambhir ने हेड कोच बनने के बाद क्या कहा?

बता दें कि टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। मैं इस बार अलग भूमिका में टीम से जुड़ रहा हूं और वापस आ कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। ब्लू जर्सी वाले कंधे पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।’

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On