बुधवार 27 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान Team India के कप्तान Rohit Sharma ने 81 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके बाद Glenn Maxwell ने एक अद्भुत कैच लेकर रोहित को रवाना कर दिया। मैक्सी का ये कैच इतना अनोखा था कि वो खुद भी इसपर विश्वास नहीं कर पा रहे थे।
Can't 🅼🅰🆇 that catch🔥☝️#IndiaCricketKaNayaGhar #TeamIndia #IDFCFirstBankODITrophy pic.twitter.com/f8DVpvcMZr
— JioCinema (@JioCinema) September 27, 2023
Glenn Maxwell ने लपका Rohit Sharma का अनोखा कैच
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेशक टीम को जीताने के इरादे से ही खेल रहे थे। Rohit शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 81 रनों तक पहुंच गए। हालांकि इसके बाद Glenn Maxwell के ओवर में सीधे शॉट खेलने के चक्कर में वो मैक्सी को कैच थमा बैठे। इस मैच में भारत की पारी के दौरान 21 वें ओवर में गेंदबाजी के लिए ग्लेन मैक्सवेल के हाथ में गेंद थमाई गई।
उन्होंने ओवर की 5 गेंदें तो डाल दी, लेकिन जैसे ही ओवर की आखिरी गेंद डाली। रोहित ने गेंद को गेंदबाज और अंपायर के ऊपर से खेलने के इरादे से तेज शॉट लगाया। हालांकि मैक्सवेल ने बिना देखें ही खुद को बचाते हुए अचानक हाथ ऊपर किया और गेंद उनकी हथेली में लिपट गई।
Rohit Sharma ने खेली शानदार पारी
बता दें कि इस मैच में भले ही रोहित अपनी टीम को जीत ना दिला सकें हो, लेकिन वो जीतनी देर तक मैदान पर रहे, रनों की बारिश करते रहे। इस मैच में Hitman ने सिर्फ 57 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। हालांकि मैक्सवेल के शानदार कैच ने उन्हें पवेलियन वापस जाने पर मजबूर कर दिया। मैक्सी का ये कैच अपने आप में इतना अनोखा था कि खुद मैक्सवेल भी इसके बाद हैरान नजर आए। वहीं रोहित शर्मा भी इस कैच को देखकर चौक गए।