Glenn McGrath एक समय में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक रह चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी आए दिन क्रिकेट से जुड़े कई विषयों पर अपनी राय देते ही रहते हैं। हाल ही में उन्होंने World Cup 2023 को लेकर भी भविष्यवाणी करते हुए ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और भारत को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का दावेदार बताया था।
वहीं एक समय में मैदान पर शेर की तरह मुकाबला करने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में साबित कर दिया है कि वो रियल लाइफ में भी शेर हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो घर में निकले अजगर को पूंछ से पकड़कर घर के बाहर ले जाते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े: IND vs PAK मैच के Reserve Day पर होने से बढ़ सकती है भारतीय टीम की मुश्किलें, जानें क्या होगी वजह
पूंछ से पकड़कर अजगर को बाहर छोड़ आए Glenn McGrath
आपको बता दें कि हाल ही में ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मैदान पर दूसरी टीमों से तो नहीं बल्कि घर में अजगर से मुकाबला करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके घर में एक अजगर घुस जाता है, जिसके सामने मैक्ग्रा डरते नहीं हैं और बहादुरी से उसे उठाकर बाहर छोड़ आते हैं।
दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजगर को देख मैक्ग्रा की वाइफ चिल्लाती हैं और पूर्व क्रिकेटर पोछा स्टीक लेकर अजगर के पास जाते है और उसे स्टिक की मदद से पूंछ पकड़कर उठा लेते हैं। इस दौरान सांप के हिलने डुलने पर उनका वाइफ चिल्लाती हैं, लेकिन मैक्ग्रा हंसते रहते हैं और बहादुरी और चालाकी से अजगर को घर के बाहर ले जाते हैं।
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023 के बाद अपनी पत्नी संग दोबारा शादी रचाएगा ये पाकिस्तानी तूफानी गेंदबाज, इस दिन होगा रिसेप्शन
McGrath ने वाइफ को दिया क्रेडिट
दरअसल, इस वीडियो के साथ ही मैक्ग्रा ने एक कैप्शन भी जोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी वाइफ को क्रेडिट देते हुए लिखा है कि, @saraleonmcgrath के भरपूर प्रोत्साहन और समर्थन के बाद घर में मौजूद सभी 3 कोस्टल कार्पेट पायथन को सुरक्षित वापस झाड़ी में छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि Sara Leonardi मैक्ग्रा की दूसरी पत्नी हैं। साल 2008 में मैक्ग्रा की पहली पत्नी Jane Louis का कैंसर के कारण निधन हो गया था, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर ने साल 2010 में सारा लियोनार्डी संग शादी रचाई थी।