Hardik Pandya की वापसी को लेकर सामने आई बड़ी खुशखबरी! जानें कब हो सकती है वापसी

Pranjal Srivastava
Published On:
Hardik Pandya

World Cup 2023 के लीग स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान Team India के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वहीं इसके बाद चोट के चलते वो पूरे विश्व कप से भी बाहर हो गए। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन आए दिन उनकी रिकवरी का टाइम बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच अब हार्दिक की वापसी को लेकर एक जानकारी सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस खुश हो जाएंगे।

IPL 2024 में वापसी कर सकते हैं Hardik Pandya!

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर हाल ही में एक यूजर ने पोस्ट के जरिए जानकारी साझा की है कि TOI की जानकारी के मुताबिक हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं। गौरतलब है कि ये समय काफी लंबा है, क्योंकि इससे पहले भी Team India को कई लड़ाईयां लड़नी हैं और उन सभी मुकाबलों में हार्दिक का ना होना फैंस को काफी खलने वाला है। हालांकि इस बीच फैंस को इस बात की खुशी जरुर होने वाली है कि पांड्या IPL 2024 में एक बार फिर Gujarat Titans की कमान संभालते नजर आने वाले हैं।

हार्दिक की कप्तानी में रनर अप रह चुकी हैं GT

गौरतलब है कि 30 वर्षीय हार्दिक पांड्या IPL में गुजरात टायटंस की मेजबानी करते हैं। उनकी कप्तानी में गुजरात टीम ने पिछले साल बेहद उम्दा प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट के फाइनल तक भी पहुंची थी। उस मैच में Chennai Super Kings से भिड़ंत के दौरान गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बावजूद हार्दिक की अगुवाई वाली इस टीम ने कड़ी टक्कर दी थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On