Moeen Ali के घातक स्पिन से Cameron Green हुए बीट, सोचने से पहले ही उड़ गई गिल्लियां, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Moeen Ali

16 जून से England और Australia के बीच Birmingham में Ashes 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले ही दिन शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 2 विकेट रहते ही कप्तान Ben Stokes ने 393 रनों पर पारी घोषित कर दिया। वहीं इस दौरान England के बेहतरीन ऑलराउंडर Moeen Ali भी इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मोईन अली ने लगभग 2 साल बाद इस मैच में वापसी की है और अपनी वापसी के साथ ही उन्होंने धमाल करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Shubhman Gill की पारी से गदगद हुए Hardik Pandya, बोले- यह एक अलग शुभमन गिल…

images 3 10

Moeen Ali ने की शानदार गेंदबाजी

दरअसल, इंग्लैंड की बल्लेबाजी के समय तो मोईन कुछ खास नहीं कर पाए और महज 18 रनों पर Nathan Lyon के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के 2 दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया। उन्होंने अपने स्पेल के दौरान Travis Head और Cameron Green को अपना शिकार बनाया, लेकिन इसमें से भी जिस तरह उन्होंने ग्रीन का विकेट लिया वो चर्चा का विषय बन गया है।  

Moeen Ali के स्पिन से चकरा गए Cameron Green

आपको बता दें कि इस मैच में मोईन अली ने सबसे पहले Travis Head को 50 रनों के स्कोर पर अपना शिकार बनाया। वहीं इसके बाद उन्होंने 38 रनों पर खेल रहे Cameron Green को भी चलता कर दिया। दरअसल, 68वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोईन ने ग्रीन को गेंद डाली, जिस पर ग्रीन कवर की दिशा में खेलना चाहते थे।

ये भी पढ़ें: Ashes 2023: एक बार फिर Warner पर भारी पड़े Broad, क्लीन बोल्ड कर भेजा पवेलियन

हालांकि मैदान पर गिरते ही गेंद इतना टर्न हुई की स्टंप से बाहर जाती गेंद सीधा अंदर हो गई और सोचने से पहले स्टंप पर जा लगी। इस कमाल की गेंदबाजी को देख मैदान पर मौजूद सभी हैरान रह गए। वहीं कैमरून ग्रीन को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On