GT vs KKR Dream 11 Winner 9 April- अय्यर का जादू, एक बना करोड़पती तो दूसरा लखपती

9 अप्रैल को गुजरात और कोलकाता  क मैच खेला जाना था,  जो कि पहले शिफ्ट (3:30) में था,  इस मैच का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा,  इस मैच में सबसे ज्यादा V Iyer  ने 119  पॉइंट दिए हैं,  और दूसरे नंबर पर V Shankar  ने 95 पॉइंट दिए.  जिन लोगों ने V Iyer  को कैप्टन और Vshankar  को वाइस कैप्टन,   बनाया था,  उन लोगों की काफी अच्छे पॉइंट आए.

इसी कड़ी में Ms Sahni 478  नाम का शख्स  नंबर वन पोजीशन पर आया है,  जो 49 वाले Contest में भाग लिया था,  और पहले स्थान पर आने के कारण,  बन गया है दो करोड़ का मालिक.

Ms Sahni 478 के ड्रीम 11 टीम

अगर इनके टीम पर नजर मारा जाए तो,  इनके कप्तान थे V Iyer  और वॉइस कप्तान थे S Sudharsan,  अगर इनके वाईस कप्तान V Shankar  होते तो करीबन इनका पॉइंट 950 के आसपास होता है।

image 17

दूसरे करोड़पती से मिलिये

इस मैच में दूसरे करोड़पति बने हैं चौहान जी, जो उत्तराखंड से हैं,  चौहान जी के 912.5 पॉइंट  थे,  जो ₹39 वाले कंटेस्ट में भाग लिए थे,  पर पहले पोजीशन पर आने के कारण यह भी बन गए करोड़पति। 

चौहान जी के ड्रीम 11 टीम

image 18

इसे भी पढ़ें- केवल 30 रुपए ने पलट दी चाचा की किसमत, 4 घंटे मे ही बन गए करोड़पती और एक लग्जरी कार के मालिक

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..