9 अप्रैल को गुजरात और कोलकाता क मैच खेला जाना था, जो कि पहले शिफ्ट (3:30) में था, इस मैच का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा, इस मैच में सबसे ज्यादा V Iyer ने 119 पॉइंट दिए हैं, और दूसरे नंबर पर V Shankar ने 95 पॉइंट दिए. जिन लोगों ने V Iyer को कैप्टन और Vshankar को वाइस कैप्टन, बनाया था, उन लोगों की काफी अच्छे पॉइंट आए.
इसी कड़ी में Ms Sahni 478 नाम का शख्स नंबर वन पोजीशन पर आया है, जो 49 वाले Contest में भाग लिया था, और पहले स्थान पर आने के कारण, बन गया है दो करोड़ का मालिक.
Ms Sahni 478 के ड्रीम 11 टीम
अगर इनके टीम पर नजर मारा जाए तो, इनके कप्तान थे V Iyer और वॉइस कप्तान थे S Sudharsan, अगर इनके वाईस कप्तान V Shankar होते तो करीबन इनका पॉइंट 950 के आसपास होता है।
दूसरे करोड़पती से मिलिये
इस मैच में दूसरे करोड़पति बने हैं चौहान जी, जो उत्तराखंड से हैं, चौहान जी के 912.5 पॉइंट थे, जो ₹39 वाले कंटेस्ट में भाग लिए थे, पर पहले पोजीशन पर आने के कारण यह भी बन गए करोड़पति।
चौहान जी के ड्रीम 11 टीम
इसे भी पढ़ें- केवल 30 रुपए ने पलट दी चाचा की किसमत, 4 घंटे मे ही बन गए करोड़पती और एक लग्जरी कार के मालिक