GT vs SRH Toss Update: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, क्या जीत की पटरी पर वापस लौट पाएगी गुजरात

Pranjal Srivastava
Published On:
GT vs SRH Toss Update

IPL 2024 के सुपर संडे में आज 31 मार्च को 2 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें पहला मुकाबला Gujarat Titans और Sunrisers Hyderabad के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। दोनों ही टीमों के बीच ये कांटे की टक्कर होने वाली है, क्योंकि दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरामार है।

इस टूर्नामेंट में जहां गुजरात टाइटंस अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है, तो वहीं हैदराबाद की टीम ने अपने आखिरी मुकाबले में अद्भुत प्रदर्शन किया था। हालांकि दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज करके ही इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेंगी। इस बीच इस मैच का टॉस भी हो चुका है, जिसमें हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

पिच रिपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है, क्योंकि पेसर्स के लिए इस पिच पर पेस और बाउंस होगा, जिसकी वजह से आउटफील्ड भी तेज रहती है। वहीं इस पिच पर स्पिनर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी बड़ी है, जिसकी वजह से छक्के और चौके भी कम ही देखने की उम्मीद है।

हेड टू हेड

कुल मुकबाले – 3

गुजरात ने जीते – 2

हैदराबाद ने जीते – 1

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स: शुभमान गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जयंत यादव, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On