IPL 2023: Final Showdown में Gujarat Titans ने रचा इतिहास, Sai Sudharsan ने अहमदाबाद में मचाया तहलका

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 में बीते दिन Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में इस सीजन का आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच IPL 2023 Trophy के लिए घमासान हुआ। भले ही मैच बारिश की वजह से Reserve Day यानी 29 मार्च के लिए टल गया और दर्शकों का मजा किरकिरा हो गया था, लेकिन सोमवार के दिन भी इस मैच के लिए दर्शकों का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ था और गुजरात के खिलाड़ियों ने फैंस के इस एक्साइटमेंट को बरकरार रखने की में कोई कसर नहीं छोड़ी।

GT ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि अहमदाबाद के मैदान में खेले गए इस महामुकाबले में GT ने एक इतिहास रच दिया है। दरअसल, इस मैच में टॉस जीतकर CSK ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने एक इतिहास रच दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने 214 रन जोड़े और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये IPL History के फाइनल में अब तक का Highest Score है। इस मैच के दौरान गुजरात के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें Shubman Gill 39(20), Sai Sudharsan 96(47), Wriddhiman Saha 54(39) और Hardik Pandya 21(12) ने अपनी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रन जोड़े और इसी के साथ अपनी टीम के लिए इतिहास रच दिया।

000 BC29I 1

साल 2016 में Sunrisers Hyderabad ने रचा था इतिहास

इससे पहले आईपीएल फाइनल का सबसे ज्यादा स्कोर साल 2016 में SRH ने बनाया था। इस साल आईपीएल का फाइनल मुकाबला SRH और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला गया था, जिसमें Sunrisers Hyderabad ने 208 रन बनाते हुए ना सिर्फ RCB को मात दी थी, बल्कि आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। हालांकि आज 214 रनों के साथ गुजरात टाइटंस ने ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On