IPL 2023: Gujarat Titans के खिलाड़ी Josh Little ने Final Showdown से पहले दिखाया अपना मजाकिया अंदाज, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 के Final Showdown के लिए एक बार फिर तैयारियां जोरों पर हैं। दोनों ही टीमें एक बार फिर इस महामुकाबले के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है और इसी के साथ दर्शक भी Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच होने वाले इस महामुकाबले के लिए बेताब हैं और एक बार फिर अहमदाबाद स्टेडियम में अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने के लिए भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं।

बारिश की वजह से टाला गया मैच

दरअसल, ये मैच बीते दिन ही Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेला जाना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मैच को Reserve Day के लिए स्थगित करना पड़ा। ऐसे में ये मैच अहमदाबाद में ही आज यानी 29 मई को खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमों के साथ-साथ दर्शक भी पूरी तरह तैयार हैं।  

Josh Little का फनी अंदाज

आपको बता दें कि आज होने वाले मैच से पहले GT के गेंदबाज Josh Little ने एक फनी इंटरव्यू दिया है, जिसमें लिटिल कई सारे सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान लिटिल ने गुजरात के खाने को लेकर भी बाते की हैं। वहीं इस इंटरव्यू के दौरान Little कुछ Rapid Fire Question का भी जवाब देते नजर आ रहे हैं। इससे पहले आपने लिटिल को मैदान पर काफी सीरियस मूड में ही देखा होगा, लेकिन इस वीडियो में देखें Josh Little का Funny Side!

21 04 2023 joshh 23392053

दोनों टीमों ने इतनी बार किया है IPL खिताब पर कब्जा

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस पिछले सीजन आईपीएल की विजेता रह चुकी है। वहीं इस दौरान गुजरात ने अपना पहला IPL Trophy जीता था। इसके अलावा बात करें अगर चेन्नई की तो MS Dhoni की टीम ने अब तक अपने IPL Career में कुल 4 आईपीएल खिताब जीत रखें हैं। ऐसे में आज का ये मैच जीतकर जहां गुजरात लगातार दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने उतरेगी, तो वहीं चेन्नई अपना 5 वां खिताब जीतने के इरादे से गुजरात से टक्कर लेगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On