बस कुछ ही देर में IPL 2023 का Final Showdown शुरू होने वाला है। Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए सिर्फ दोनों टीमों के प्लेयर्स ही नहीं बल्कि फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। वहीं इस मैच की खास बात यह है कि आज का ये मैच गुरु और चेले के बीच होने वाला है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आज के इस Final Showdown में कौन किस पर भारी पड़ेगा?
Ahmedabad में होती है रनों की बरसात
गौरतलब है कि Ahmedabad के Narendra Modi Stadium की पिच एक High Scoring Pitch है, जिसमें अक्सर ही रनों की बारिश होते देखा जाता है। इतना ही नहीं बल्कि इस सीजन के कई मुकाबलों में इस पिच पर धमाकेदार रनों की बारिश होते देखा गया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आज के मैच में भी 200 रनों के करीब या पार के आंकड़े आने की उम्मीद नजर आ रही है।
आखिरी मैच में भी लगे थे 200 से ज्यादा रन
आपको बता दें कि इससे पहले इसी पिच और इसी ग्राउंड पर MI और GT के बीच Qualifier-2 का भी मुकाबला खेला गया था, जिसमें गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज Shubman Gill ने शतकीय पारी खेलते हुए गुजरात की पारी को 233 रनों तक पहुंचा दिया था। ऐसे में अब आज के मैच पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।