पहले वनडे में अर्धशतक, दूसरे में शतक, फिर भी तीसरे वनडे से बाहर हुए Shubman Gill, जानें BCCI ने क्यों लिया ये फैसला

Ankit Singh
Published On:
Shubman Gill

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज में से 2 में जीत हासिल कर Team India ने इस सीरीज पर अपना कब्जा बना लिया है। वहीं अब इस सीरीज के तीसरे वनडे में India मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए BCCI द्वारा 2 टीमों का चयन किया गया था, जिसमें KL Rahul की कप्तानी में पहले 2 वनडे के लिए अलग टीम थी।

ये भी पढ़े: Team India ने 12 साल बाद इंदौर में दोहराया इतिहास, रनों की बरसात कर बना डाला ये खास रिकॉर्ड

वहीं तीसरे वनडे के लिए Rohit Sharma की कप्तानी में अलग टीम। ऐसे में जाहिर है कि तीसरे वनडे में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि इस बीच शॉकिंग बात तो यह है कि पहले 2 वनडे में शानदार बल्लेबाजी करने के बावजूद भी Shubman Gill को टीम से बाहर कर दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि तीसरे वनडे से Shardul Thakur का भी पत्ता काट दिया गया है।

ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर कब्जा करने के बाद मस्ती के मूड में नजर आए Shubman Gill-Shreyas Iyer, देखें Exclusive Interview!

Shubman Gill ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे में किया शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि Shubman Gill इस सीरीज के दौरान स्टार प्लेयर रह चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 74 रनों की पारी खेली थी। वहीं इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दूसरे वनडे के दौरान गिल ने 94 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली। ऐसे में दोनों ही मुकाबले में प्रदर्शन सराहनीय रहा है।

ये भी पढ़े: IND vs AUS मैच में R Ashwin ने रच दिया इतिहास, Anil Kumble का रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त

इस वजह से तीसरे वनडे से बाहर हैं Shubman Gill

दरअसल, गिल Asia Cup 2023 से लेकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले 2 वनडे तक लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। वहीं इसके बाद उन्हें World Cup 2023 में भी मौका दिया गया है। ऐसे में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी शुभमन गिल को तीसरे मुकाबले में रेस्ट दिया गया है, ताकि वो विश्व कप 2023 के लिए पूरी तरह से फिट रहें।

वहीं बात करें अगर Shardul Thakur की तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में उन्हें बाहर कर किसी और को मौका दिया जाएगा। गौरतलब है कि विश्व कप के मद्देनजर इससे पहले Rohit Sharma, Virat Kohli और Kuldeep Yadav जैसे खिलाड़ियों को भी पहले 2 वनडे मैच में आराम दिया गया था।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On