भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya बीते लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि अब आखिरकार उन्होंने अपनी चोट पर विजय पाकर मैदान पर वापसी कर ली है। हाल ही में उन्हें DY Patil Tournament में खेलते हुए देखा गया है। वहीं इस बीच हाल ही में हार्दिक पांड्या को यूट्यूबर अनुराग डोभाल के साथ एक शूट में देखा गया था।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हार्दिक ने कुछ ऐसा कह दिया जो सुर्खियों में छा गया है। दरअसल, हार्दिक ने किसी का नाम लिए बिना साफतौर पर कह दिया है कि क्रिकेट एक पूरी टीम का खेल है और अकेला कोई भी मैच नहीं जीता सकता है। एक खिलाड़ी से ज्यादा पूरी टीम महत्वपूर्ण होती है।
Lowest Point of Hardik pandiya's Career And Biggest L moment
— N E O 🌟 (@TheSavageNeo) February 26, 2024
Rare Moment Of Hardik pandya Wasting His Time
Most Hated YouTuber & Cricketer Together pic.twitter.com/hfEk1PuD63
Hardik ने याद किया अपना पहला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार
बता दें कि इस दौरान हार्दिक ने IPL के दौरान अपना पहला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार भी याद किया। उस दिन पर बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि, “मैं जब पहली बार आईपीएल में ‘मैन ऑफ द मैच’ बना था, तो मैंने सोचा कि पुरस्कार से जो पैसा हमें मिलता है वह व्यक्तिगत तौर पर जाता है। उस समय मुझे 10 लाख रुपये मिले थे और मैंने सोचा कि जो भी नकद इनाम होगा वह मुझे मिलेगा। फिर मुझे पता चला कि नकद इनाम टीम के बीच वितरित किया गया है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अपना पहला आईपीएल सीजन साल 2015 में खेला था। इस दौरान चेन्नई के साथ खेले गए एक मैच में हार्दिक पांड्या ने 8 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था।
Hardik Pandya biggest comeback on the way🔥 pic.twitter.com/Kh9kH6JpGT
— Rohan Gangta (@rohan_gangta) February 20, 2024
वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे Hardik Pandya
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए Hardik Pandya चोटिल हो गए थे औऱ चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें उसी समय मैदान से बाहर ले जाया गया था। इसके बाद विराट कोहली ने उनके ओवर की बची हुई गेंदबाजी की थी। इसके बाद इस चोट के कारण वो अबतक टीम से बाहर ही चल रहे थे। हालांकि अब आखिरकार उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी कर ली है और मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं।