विश्व कप 2023 की समाप्ति के बाद अब फैंस की नजरें IPL 2024 पर टिक गई हैं। फैंस इस टूर्नामेंट के हर एक अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सभी टीमों में खिलाड़ियों के अदला-बदली और रिटेंशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जिसमें इन दिनों सबसे बड़ा चर्चा का विषय Hardik Pandya और Rohit Sharma बने हुए हैं।
दरअसल, सभी 10 फ्रेंचाइजीज के पास रिलीज और रिटेंशन का विंडो 26 नवंबर तक का ही है। ऐसे में इससे पहले ही खबरें आना शुरू हो गई हैं कि Gujarat Titans ने Mumbai Indians के साथ हार्दिक पांड्या को ट्रेड करने का फैसला कर लिया है। साथ ही इससे भी ज्यादा चौकाने वाली खबर यह है कि कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ही आगामी सीजन के लिए मुंबई के कप्तान होंगे। हालांकि ये अबतक ऑफिशियल नहीं हो पाया है।
Hardik Coming back to Mumbai Indians is Almost Confirmed now.
— MI Fans Army™ (@MIFansArmy) November 24, 2023
Just wait for Official News. pic.twitter.com/qV2BdMSNRO
Hardik Pandya संभालेंगे MI की कप्तानी!
बता दें कि मौजूदा मिली रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि गुजरात ने हार्दिक को मुंबई के साथ ट्रेड करने के लिए रोहित या जोफ्रा आर्चर में से किसी एक खिलाड़ी को लेने की मांग की है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ही आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे। ऐसे में अब सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि यदि ऐसा होता है तो रोहित शर्मा का टीम में रोल क्या होगा, क्योंकि इतना साफ है कि मुंबई कभी भी रोहित को ट्रेड करने का सोचेगी नहीं। सवाल ऐसे बहुत से हैं, जिनपर से पर्दा 26 नवंबर के बाद ही हट पाएगा।
Shubman Gill बन सकते हैं GT के नए कप्तान!
वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि यदि गुजरात की टीम हार्दिक को ट्रेड करती है, तो उनकी जगह पर Shubman Gill को कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि ये भी साफ है कि हार्दिक का गुजरात से जाना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। ऐसे में उनकी जगह पर किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर पाना जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम को सपोर्ट दे सके, गुजरात के लिए काफी मुश्किल टास्क होगा।