नाइट क्लब में पहली मुलाकात से लेकर बिना शादी बच्चे तक, काफी दिलचस्प है Hardik Pandya की लव स्टोरी

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

भारतीय टीम के तूफानी ऑलराउंडर और Gujarat Titans के कप्तान Hardik Pandya यूं तो रियल लाइफ में जितने कूल दिखते हैं, उतना ही कूल तरीके से वो अपनी जिंदगी जीना भी पसंद करते हैं। क्रिकेट के गलियारें में उन्होंने अपना एक अलग नाम तो बनाया ही है, साथ ही हार्दिक इश्क के गलियारों के भी चैंपियन रह चुके हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं उनकी लव स्टोरी की।

ezgif.com gif maker 13 1

अपनी बल्लेबाजी और स्टाइलिश लुक से सभी को अपना दीवाना बनाने वाले हार्दिक तीन साल पहले एक खूबसूरत हसीना पर अपना दिल हार बैठे थे और आज वो हसीना उनकी बीवी हैं, जिनका नाम है- Natasa Stanovich। आज हम आपको बताने वाले हैं, हार्दिक और नताशा की क्यूट लव स्टोरी के बारे में-

ये भी पढ़े: नाइट क्लब में मुलाकात से बिना शादी बच्चे तक, क्या है Hardik Pandya की लव स्टोरी

desktop wallpaper unmissable of stylish couple hardik pandya natasa stankovic

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

हार्दिक पांड्या ने इस बात का खुलासा खुद करते हुए बताया था कि वो नताशा स्टेनकोविक से पहली बार एक नाइट कल्ब में मिले थे। उस समय रात के करीब 1 बजे दोनों एक-दूसरे के सामने आए थे, लेकिन पहली मुलाकात के दौरान मोटी चेन और टोपी लगाए होने के कारण नताशा ने हार्दिक को पहचाना तक नहीं था। हालांकि इसके बावजूद भी हार्दिक के ड्रेसिंग सेंस से नताशा काफी इंप्रेस हुई थीं। इसके बाद दोनों में बातचीत होनी शुरू हुई थी और फिर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़े: पहली ही नजर में साक्षी को दिल दे बैठे थे MS Dhoni

Natasa Stankovic and Hardik Pandya 2

फिल्मी स्टाइल में किया था प्रपोज

आपको बता दें कि डेटिंग का सिलसिला तो हार्दिक और नताशा ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन दुनिया से छुपाकर। हार्दिक ने अपने रिश्ते का खुलासा तक नहीं किया था और ना ही नताशा के बारे में किसी को पता लगने दिया था। हालांकि नए साल के मौके पर बेहद ही खास अंदाज में नताशा को प्रपोज करके हार्दिक ने सभी को चौका दिया था। दरअसल, उन्होंने नए साल के दिन इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था, ‘मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिंदुस्तान…’।

ezgif.com gif maker 14 1

बिना शादी के बने माता-पिता

खास बात तो यह है कि इस तस्वीर के जरिए हार्दिक ने नताशा से अपने प्यार का इजहार तो किया ही, साथ ही अपनी सगाई की जानकारी भी दे दी थी। इतना ही नहीं बल्कि इसी के साथ उन्होंने अपने पहले बच्चे की दुनिया में दस्तक देने की जानकारी देकर सभी को हैरान भी कर दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि नताशा और हार्दिक उस समय शादीशुदा नहीं थे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On