Viral Video: “तू मुंबई आ रहा है”, ऐसा Cricket देखा है कहीं, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Viral Video

क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो बहुत सी अजीबो-गरीब घटनाएं होती रहती है, जिनसे दर्शकों का खूब मनोरंजन होता है, लेकिन कभी-कभी तो ऐसी हरकते हो जाती हैं, जिसे देख दर्शक अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हम आज Cricketyatri के माध्यम से आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देख आपकी भी हंसी कंट्रोल नहीं होगी।

Capture 2 7

ये भी पढ़े: Joe Root ने टेस्ट मैच में रनों के साथ-साथ छक्कों से भी किया कारनामा

ऐसी गेंदबाजी कि गेंद बल्लेबाज तक पहुंच भी ना सकी

दरअसल, ये वीडियो किसी लोकल मैच का है, जिसमें कुछ छोटे बच्चे रात में भी लाइट की रोशनी में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बल्लेबाज पूरी तरह बल्ला लिए गेंद की इंतजार में होता है और गेंदबाज गेंद डालता भी है, लेकिन ये क्या? गेंद तो आधे क्रीज पर ही रुक जाती है। दरअसल, गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद बल्लेबाज के पास पहुंचती ही नहीं है और क्रीज के बीच में ही रुक जाती है।

ये भी पढ़े: Viral Video: 1 साल की इस बच्ची के Yorker के आगे तो Bumrah भी हैं फेल, Watch Video

बल्लेबाज ने आधे क्रीज में जाकर लगाया गेंद का भेजा बाउंड्री के पार

वीडियो में आप देख सकते हैं कि गेंदबाज की गेंद आधे क्रीज में ही रह जाती है। ऐसे में जब गेंद बल्लेबाज तक नहीं पहुंच पाती, तो खुद बल्लेबाज ही गेंद के पास चला जाता है और गेंद को कवर की दिशा में उठाकर बाउंड्री के पार पहुंचा देता है।

अब आपने शॉट को कई सारे देखे होंगे, लेकिन इस शॉट को देखने के बाद आप खुद कंफ्यूज हो जाएंगे की इस शॉट को क्या नाम देना चाहिए, क्योंकि ये ना तो Joe Root का Reverse Scoop था और नाही कोई और दिग्गज खिलाड़ी का शॉट। बस ये जो भी था अपने आप में ही एक अजूबा था।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On