रन लेते हुए क्रीज की एक ही साइड पर आ गए Yashasvi Jaiswal और Ruturaj Gaikwad, फिर भी नहीं हुए आउट, जानें पूरी डिटेल

Ankit Singh
Published On:
Yashasvi Jaiswal

बीते दिन यानी 18 अगस्त को भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम 2 रन से विजयी घोषित हुई। वैसे तो इस मैच में दिल थामने वाले कई मूमेंट आए, लेकिन इनमें से एक मूमेंट तो बेहद ही यादगार बन गया, जिसे देखकर लोगों की सांसें ही थम गई थी। दरअसल, मैच के दौरान Yashasvi Jaiswal और Ruturaj Gaikwad क्रीज के एक ही साइड पर आ खड़े हुए, लेकिन इस दौरान दोनों की किस्मत इतनी जबरदस्त रही कि दोनों में से कोई भी आउट नहीं हुआ।

ये भी पढ़े: Ireland से भिड़ंत से पहले टीम इंडिया ने की है जबरदस्त तैयारी, Jasprit Bumrah ने भी नेट्स में जमकर बहाया पसीना

मैच के दूसरे ही ओवर में देखने को मिला हाई वोल्टेज ड्रामा

आपको बता दें कि इस मैच के दूसरे ही ओवर में भारतीय टीम की तरफ से ये हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां क्रीज पर दोनों बल्लेबाजों के बीच ऐसा कंफ्यूजन क्रिएट हुआ कि दोनों भागते हुए एक ही तरफ पहुंच गए। दरअसल, भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान दूसरे ओवर में आयरलैंड के दमदार गेंदबाज Joshua Little ने गेंद अपने हाथ में ली और जैसे ही अपने ओवर की तीसरी गेंद डाली, जायसवाल ने गेंद को खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद मिस होकर निकल गई।

F31AqzXWMA0jE37

Ruturaj Gaikwad की कॉल पर दौड़ पड़े Jaiswal

गेंद में जैसे ही बल्ले को मिस किया, गायकवाड़ ने जायसवाल को दौड़ने के लिए कॉल दे दिया। ऐसे में जायसवाल ने भी ना आव देखा ना ताव और दौड़ गए सामने की तरफ, लेकिन ये क्या? जायसवाल को बुलाकर गायकवाड़ खुद ही बीच क्रीज पर रुक गए और वापस भाग गए। जायसवाल ने भी काफी तेजी से दौड़ लगाई थी, जिसकी वजह से वो भी बॉलर एंड पर पहुंच गए। दोनों ओपनर प्लेयर एक ही एंड पर खड़े थे। ऐसे में आयरलैंड के पास दोनों में से एक को आउट करने का काफी अच्छा मौका था, लेकिन आयरलैंड ने ये शानदार मौका मिस कर दिया और गायकवाड़ आउट होने से बच गए।

ezgif.com webp to jpg

ये भी पढ़े: Asia Cup 2023 में Virat Kohli तोड़ सकते हैं Sachin Tendulkar का एक और रिकॉर्ड, बनाने होंगे महज इतने रन

आयरलैंड के फील्डर ने की बड़ी गलती

इस मौके को इस्तेमाल करने के चक्कर में स्क्वायर पर खड़े फील्डर ने बॉलर एंड की तरफ गेंद दे मारी, इस दौरान गायकवाड़ ने अच्छा मौका देखते हुए पूरी ताकत से दौड लगा दी और गेंद के विकेटकीपर के पास पहुंचने से पहले ही वो क्रीज में एंट्री कर गए। ऐसे में आयरलैंड के फील्डर की गलती से गायकवाड़ को वापस भागने का मौका मिल गया और रन पूरा हो गया। इस हाई वोल्टेज ड्रामा के दौरान फैंस के साथ-साथ डक में बैठे भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों कि सांसे भी रुक गई थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On