IPL 2023 : IPL Season में League stage तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी, Shubman Gill भी हो गए हैं लिस्ट में शामिल

IPL 2023 – League stage तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहले विराट कोहली का नाम आता है विराट कोहली ने 2016 में लीग स्टेज तक 919 रन बनाए थे उस साल विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास एक सीजन में सबसे अधिक रन बना दिया था। 

लीग स्टेज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है ऋषभ पंत ने दो हजार अट्ठारह में लीग स्टेज तक कुल 684 रन बनाए थे वे भी 150 के अधिक स्ट्राइक रेट से और ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे। 

Highest run scorer till league stage in IPL season
Highest run scorer till league stage in IPL season

शुभमन गिल भी हो गए शामिल : 

आई पी एल 2023 में शुभमन गिल ने लीग स्टेज तक कुल 680 रन बनाया और वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं वह आईपीएल सीजन 2023 खत्म होते तक कुल 890 रन बना दिए थे वह भी 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से। 

यह कारनामा केएल राहुल ने 2020 में किया था उन्होंने लीग स्टेज तक 670 रन बनाया था और इस साल वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर थे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Atul Kumar

क्रिकेट को देखता हूं, पढ़ता हूं और समझता हूं और आप लोगों तक नए-नए सूचनाएं पहुंचाने की कोशिश करता हूं। लाइफ में हमेशा नई-नई चीजों को सीखने शौक रखता हु, पुराने न्यूज़ को नए तरीके से प्रस्तुत करता हूं।