भारत देश में क्रिकेट के लिए प्रेम जगजाहिर है, लेकिन ये क्रिकेट प्रेम सिर्फ हमारे देश तक ही नहीं बल्कि दुनिया भर में ऐसे ही फैला हुआ है। बड़े उम्र के लोगों से लेकर छोटे बच्चों तक में इस खेल के लिए दीवानगी देख सभी हैरान हो जाते हैं। रियल लाइफ की तरह ही क्रिकेट मैदान पर भी खिलाड़ियों से तो कभी खुद अंपायर से भी गलतियां हो जाती हैं और ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में TNPL के दौरान, जो उस समय तो किसी को पता नहीं लगा, लेकिन बाद में रिप्ले देख सभी को पछतावा जरूर हुआ।
TNPL के दौरान हुई अंपायर से गलती
आपको बता दें कि TNPL में 27 जून को Salem Spartans और Lyca Kovai Kings के बीच सीजन का 19 वां मुकाबला खेला गया, जिसमें अंपायर की गलती के कारण बल्लेबाज आउट होने से बच गया। अंपायर की इस बड़ी चूक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
रन आउट होकर भी बच गए S Sujay
दरअसल, इस मैच के दौरान Lyca Kovai Kings के दमदार बल्लेबाज S Sujay बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में जब गेंदबाज ने उनके सामने गेंद डाली तो उन्होंने शानदार डिफेस किया और गेंद ऑफ साइड में पहुंच गई। इतने में वो तेजी से रन लेने के लिए क्रीज की दूसरी छोर पर भागे, लेकिन फील्डर ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को सीधे विकेट पर दे मारा।
अंपायर से हुई चूक
इस दौरान गेंद विकेट से टकराई लेकिन अंपायर को लगा कि सुजॉय क्रीज के अंदर पहुंच चुके हैं। ऐसे में ना तो किसी ने अपील किया और ना ही अंपायर ने कोई रिव्यू किया और सब नॉर्मल रहा। हालांकि इसके बाद जब इस गेंद का रिव्यू किया गया तो उसमें दिखा की फील्डर ने जैसे ही गेंद विकेट पर मारा, उससे बचने के लिए सुजॉय ने क्रीज के बाहर से ही छलांग लगा दी।
ऐसे में वो क्रीज के अंदर तो थे, लेकिन विकेट पर गेंद लगने के समय उनके पैर हवा में थे। क्रिकेट के नियमों के अनुसार बल्लेबाज को आउट करार देना चाहिए था, लेकिन इस चूक को ना तो अंपायर देख पाए और ना ही विपक्षी टीम। ऐसे में सुजॉय आउट होकर भी बच गए।