आज यानी 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच Asia Cup 2023 का फाइनल मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत से साथ तैयार है और दोनों ही टीमों ने एशिया का किंग बनने के लिए अपनी कमर कस ली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के मैच में कोलंबो की पिच रिपोर्ट क्या कहती है-
ये भी पढ़े: Shubman Gill ने शतक के साथ Virat Kohli को भी पछाड़ा, बनें साल 2023 के सबसे बड़े शतकवीर
IND vs SL मुकबाले में क्या कहती है कोलंबो की Pitch Report
गौरतलब है कि Asia Cup 2023 के बाकी मुकाबले भी कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले गए हैं, जिसके कारण पिच का एक अच्छा खासा अनुमान मिल गया है। वो अलग बात है कि लगातार हो रही बारिश के कारण कोलंबो की पिच में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि इसके बावजूद इस मैदान में अबतक खेले गए मुकाबलों के आधार पर ये साफ है कि प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों को सपोर्ट करती है।
3 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी Team India
दोनों ही टीमें अपने बल्लेबाजों के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों की ताकत बढ़ाने पर भी ध्यान देंगी। हालांकि दोनों ही टीमों में 1-1 स्पिन गेदबाज चोट के कारण बाहर हो गए है, जिसके लिए भारतीय टीम ने Axar Patel की जगह Washington Sundar को बुलाया है। ऐसे में इस मैच में Team India 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसमें Kuldeep Yadav, Ravindra Jadeja और Sundar शामिल हैं।
भले ही सुंदर ने अपना आखिरी मैच भारतीय टीम के साथ जनवरी 2023 में खेला है, लेकिन वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जिनके पास शानदार गेंदबाजी के साथ बड़े शॉट्स लगाने की भी झमता है। ऐसे में टीम के लिए वो एक अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।